अलवर. प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अलवर जिले सहित 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया है. अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कोरोना गाइड का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है. इसके तहत बिना मास्क पहने घर से निकलने वालों पर जुर्माना लगाया गया, साथ ही बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई.
रविवार को कोतवाली थाना पुलिस की ओर से अलवर शहर के जेल सर्किल, कोतवाली थाने के सामने, भगत सिंह सर्किल, मन्नी का बड़ पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले और बिना मास्क लगाए आने-जाने वाले और हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही उनके चालान भी काटे गए.
पढ़े. जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट
कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक समय सिंह ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन और उच्चाधिकारियों द्वारा मिले दिशा निर्देशों के बाद पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर और बिना हेलमेट के बगैर घूमने वालों पर कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया गया है.
जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई कर चालान काटे जा रहे हैं और उन्हें समझाइश भी की जा रही है. उन्होंने अपील की कि लोग घर से बिना मास्क लगाए नहीं निकलें. खास तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.
बता दें कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान काटे और बगैर मास्क लगाए हुए घूम रहे लोगों के भी चालान काटे.