अलवर (किशनगढ़बास). किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल कस्बे में सीएमएचओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 डेयरियों से सैंपल लिया है. खाध्य सुरक्षा अधिकारी आसमदीन ने बताया कि खैरथल कस्बे में कलाकन्द के पांच कारखानों से सैम्पलिंग की है, जिसे प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.
बताया जा रहा है कि मिलावटी कलाकन्द की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई किया है और 5 डेयरियों से सैंपल लिया है. जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद कलाकंद बनाने वाले सभी डेयरियों के मालिकों ने फूड अधिकारी की मौजूदगी में कलाकंद में किसी भी तरह की मिलावट नहीं करने की शपथ ली थी, इसके बावजूद भी मिलावटी कलाकन्द का गोरखधंधा चल रहा था.
यह भी पढ़ें- अलवर के राजगढ़ में मातृ सम्मेलन का आयोजन
जानकारी अनुसार कस्बे में संचालित भगवानदास सिंधी वार्ड नंबर 15 जसोरिया कॉलोनी और दौलतराम सिंधी जलाता वाले वार्ड नंबर 15 मंगली कॉलोनी देवानंद मिल्क केक और विजय दूध डेयरी और कारखानों से सैंपल लिए गए हैं, इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी.