भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में शनिवार को एक दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास और अश्लील हरकत करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी उत्तरप्रदेश के महाराज गंज का निवासी है, जो भिवाड़ी में एक उद्योग इकाई में मजदूरी करता है. पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला थाने में पीड़िता के परिवार द्वारा एक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था.
एक दलित समाज की दिव्यांग नाबालिग जो दिमागी तौर पर अविकसित है, वह स्कूल भी नहीं जाती है. उसे आरोपी ने अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन पड़ोसी ने नाबालिग दिव्यांग को दरिंदे के चंगुल से बचाया और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पढ़ेंः अलवर : मंदबुद्धि बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोसियों ने नाबालिग को दरिंदे के चंगुल से बचाया
पड़ोसी के मुताबिक आरोपी नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. पड़ोसियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया.