भिवाड़ी (अलवर). बिना बिल और बिल्टी का माल सुरक्षित पहुंचाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का माल खुर्द-बुर्द करने वाले एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट की कार में घूमते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद फरीद पुत्र शौकत निवासी बडकली चौक के पास थाना, नगीना के पास एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ हाल ही करीब दो करोड़ रुपए की सुपारी खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज हुआ था.
डीएसपी कुशाल सिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी ने टीम गठित की. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि आरोपी नीमली के पास कार के साथ रोड पर खडा हुआ है. जिसके पास देसी कट्टा भी है. जिस पर सब इंस्पेक्टर गौरव प्रधान ने अपनी टीम के महबूब खान, मुकेश कुमार और गोपी को जाप्ते के साथ रवाना किया. जैसे ही टीम को पडासली चौकी के पास कार तेजी से आती हुई दिखाई दी, तो टीम ने कार को रूकवा लिया और उनके पूछताछ की.
यह भी पढ़ें: भरतपुर ACB की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते डाकघर का सहायक अधीक्षक ट्रैप
इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली, तो कार में 12 बोरी कट्टा और 12 बोरी जिंदा कारतूस मिला. फिलहाल पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घुमता था.