बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में गुरुवार को भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना क्षेत्र से एक आरोपी पुलिस थाना की दीवार कूदकर फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं. लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
बता दें कि आरोपी को टपूकड़ा थाने में पूछताछ के लिए लाया गया. जहां आरोपी दीवार कूदकर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति ने दो मोबाइल और 3500 रुपए कैश चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पूछताछ के लिए आरोपी मलकीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं मलकीत के साथी मुस्तकीम को पुलिस गुरुवार को पूछताछ के लिए ले कर आई. मुस्तकीम से पुलिस पूछताछ कर रही थी. उसी दौरान बाथरूम जाने की बात कहकर आरोपी थाने की दीवार कूदकर फरार हो गया. इसके बाद जिले में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार जगह-जगह दबिश दे रही हैं. लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
यह भी पढ़ें. नगर परिषद चुनाव: सभापति का सीधा चुनाव होने से अलवर में इस बार फीकी रह सकती है चुनावी रंगत
वहीं अलवर पुलिस ने थाने में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग और बदमाश को भगाकर ले जाने वाली घटना से सबक नहीं लिया है. कुछ दिन पहले ही 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने बहरोड़ थाने में घुसकर एके 47 जैसे आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की और हरियाणा के मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए. इस घटना ने पूरे देश में अलवर पुलिस को शर्मसार कर दिया. लेकिन लगता है उसके बाद भी पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया है. इसलिए गुरुवार को भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना क्षेत्र से एक आरोपी थाने की दीवार कूदकर फरार होने में सफल हो गया.
यह भी पढ़ें. रकबर मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने पेश किया चौथे आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र
जिले में बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस हर बार की तरह बदमाशों को जल्द पकड़ने और घटनाओं का खुलासा करने का दावा कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि जिले में इस तरह के हालात कब तक बने रहते हैं. क्योंकि लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से अलवर का माहौल खराब हो रहा है. वहीं देशभर में अलवर पुलिस बदनाम हो रही है.