अलवर. जिले के नौगांवा थाना पुलिस ने लाल दास मंदिर, गुरुद्वारे में नकबजनी की वारदात के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम के निर्देश पर नकबजनी, चोरी की वारदात करने वाले फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नौगांव थाना पुलिस ने शेरपुर स्थिति लाल दास मंदिर व मुबारकपुर स्थित गुरुद्वारे से रुपये व सामान चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना
पुलिस ने अनुसंधान के दौरान साइक्लोन सेल की मदद से व मुखबिर तंत्र से मुलजिम की तलाश की गई. इसमें एक मुलजिम अकबर पुत्र मेहताब का जाति में उम्र 29 साल निवासी मूसा खेड़ा, असलम पुत्र रमजान जाति में उम्र 32 साल निवासी सुनारी थाना नूह मेवात हरियाणा व सकूल पुत्र सफेदा जाति में उम्र 22 साल निवासी मोहम्मद पुर भिवाड़ी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा वारदात का एक अन्य फरार मुलजिम तालीम पुत्र नूर मोहम्मद जाति में उम्र 22 साल निवासी इब्राहिम का बास हरियाणा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. उसको गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया.
आरोपियों चोरियों को दिया अंजाम
9 मार्च 2021 को शेरपुर गांव में स्थित बाबा लाल दास एवं उसके परिसर में स्थित कैंटीन से रात्रि करीब 12:00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर परिसर की दीवार कूदकर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए थे. इसके बाद नकदी और अन्य सामान उठा ले गए. वहीं आरोपियों ने दूसरी वारदात को 10 मार्च 2021 को गुरुद्वारा साहिब दशमेश नगर मुबारकपुर में मैं अंजाम दिया. जहां चोरों दानपेटी पर भी हाथ साफ कर दिया. जो गुरुद्वारे से करीब 300-400 सौ मीटर दूर सरसों के खेत में पड़ी हुई मिली. जिसमें से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि चुराई थी.