अलवर. सनातन धर्म में गाय को गौ माता के नाम से जाना जाता है. गाय की सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है. अलवर में एक गौ सेवक की गाय की सेवा करते समय बुधवार को मौत हो गई. अपने जीवन के अंतिम समय में भी गौ सेवक गाय को कीचड़ से बाहर निकाल रहा था. इस दौरान विद्युत के तार के संपर्क में आने से अचानक उसके करंट लग गया. जिससे गौ सेवक की मौत हो गई.
अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र गणेश गुहाड़ी बुधविहार गौशाला में गाय की सेवा करने के लिए गए एक नर्सिंग कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया की मृतक कुलदीप यादव निवासी बुधविहार प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी के पद पर कार्यरत था.
मृतक कुलदीप गौ भक्त होने के नाते बुधविहार कांजी हाउस में गायों की गौशाला में सेवा करता था. बुधवार दोपहर गायों की सेवा करने गौशाला पहुंचा. इस दौरान एक गाय गौशाला में कीचड़ के अंदर फस गई थी. उस गाय को कीचड़ से निकालने के लिए जैसे ही वो अंदर गया. तभी गोशाला स्थित पानी की मोटर के खुले तार से निकल रहे करंट की चपेट में कुलदीप आ गया. इस दौरान कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कुलदीप विवाहित व तीन वर्षीय बच्ची का पिता है.
पढ़ें बेसहारा गोवंश को हिंगोनिया ले जा रहे निगम कर्मचारियों को भीड़ ने रोका, फिर कर दिया यह हाल
घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले कुलदीप की मां की मौत हुई थी. जबकि पिता की मौत 5 साल पहले हो चुकी है. कुलदीप के दो भाई हैं. कुलदीप अपने फ्री समय में गौशाला में गायों की सेवा किया करता था. परिजनों ने कहा कि वो 4 साल से लगातार गायों की सेवा में लगा हुआ था. इस घटना के बाद गौ सेवक ने जिला कलेक्टर से मुलाकात करके इस पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी मदद उपलब्ध कराने की मांग की.