बहरोड़ (अलवर). उपखंड के मुंडियाखेड़ा में भूसे से भरी ट्रॉली में 11 हजार की विधुत लाइन छू जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और म्रतक के शव को मोर्चरी में रखवाया.
बहरोड़ पुलिस थाने के एसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बहरोड़ के मुंडियाखेड़ा गांव से सूचना मिली कि कोई युवक तुड़ी भरने जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में बनी पाखली के लोहे के पाइप से 11 हजार की विधुत लाइन का तार छू जाने से एक की मोत हो गई है.
पढ़ेंः चितौड़गढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 75 में से 71 सैंपल नेगेटिव
ऐसे में मोके पर जाकर देखा तो मुंडियाखेड़ा सतीश नाम का युवक तुड़ी भरने जा रहा था. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर से गुजर रही विधुत लाइन का तार छू जाने से उसकी मौत हो गई. जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.