बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुंति गांव के पास अचानक एक चलते ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की ट्रक के आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया. मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ थाना पुलिस और पनियाला थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बहरोड़ से दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया.
ट्रक चालक ने बताया कि वह दिल्ली से जयपुर की तरफ ट्रक लेकर जा रहा था. तभी बहरोड़ के गुंति गांव के पास हाईवे पर अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई. आग की तेज लपटों को देख चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः अलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
पनियाला थाने के एएसआई ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बहरोड़ के गुंति गांव के पास ट्रक में आग लग गई है. जिसपर बहरोड़ और कोटपूतली की दमकलों को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.