बहरोड़ (अलवर). जिले में नीमराणा के सांतो गांव में सोमवार रात घर में खड़ी एक बाइक आग का गोला बन गई. बाइक धू-धू कर जलने लगी तो घर में सो रहे परिवार के लोगों को घटना का पता चला. जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे समय रहते आग बुझाने में नाकाम रहे. वहीं बाइक में अज्ञात कारणों के चलते आग लगने की बात कही जा रही है.
पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात घर में रखी बाइक में आग लग गई, तो उन्होंने मिट्टी डाल कर आग को बुझाने की कोशिश की थी. लेकिन आग थमी नहीं और बाइक जलकर खाक हो गई. बिजली के तार से फाल्ट होने की आशंका के चलते हम लोगों ने पानी से आग बुझाने की जगह मिट्टी से आग बुझाने की कोशिश की.
पढ़ेंः अलवर: वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, पूर्व विधायक का बेटा भी शामिल
अलवर के भिवाड़ी में कोरोना विस्फोट के बाद भी लॉकडाउन घोषित नहीं...
अलवर के भिवाड़ी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार की सुबह आई रिपोर्ट में 60 नए मरीज सामने आए हैं. रविवार को जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भिवाड़ी में ही मिले हैं. ऐसे में प्रशासन की परेशानी बढ़ चुकी है. सरकार और प्रशासन के सभी दावों के बाद भी हालात तेजी से खराब हो रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से मरीजों की संख्या को देखते हुए कई सख्त कदम उठाए गए हैं.