ETV Bharat / state

रेलवे कार्य के चलते दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन की नौ ट्रेनें अलवर से होकर गुजरेगी

तुगलकाबाद पलवल रेलवे खंड में बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन चौड़ाई का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस रूट से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रेलवे रद्द किया है. वहीं, 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. ये ट्रेनें अलवर से मथुरा होती हुई चलेगी.

alwar news, अलवर रेलवे स्टेशन न्यूज, अलवर न्यूज, alwar railway news
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:41 AM IST

अलवर. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी रेलवे लाइन डालने का काम चल रहा है. साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी किया जा रहा है, इसलिए इस रूट से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 22413 मडगांव-निजामुद्दीन-एक्सप्रेस 2 सितंबर को मथुरा अलवर-रेवाड़ी से नई दिल्ली-निजामुद्दीन रूट पर संचालित होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन-ट्रेन, मथुरा-अलवर से रेवाड़ी होती हुई 3 सितंबर और 6 सितंबर को संचालित होगी.

दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन की 9 ट्रेनें अलवर से होकर गुजरेगी

निजामुद्दीन-मडगांव-ट्रेन, दिल्ली-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14624 दिल्ली-सराय-रोहिल्ला-छिंदवाड़ा ट्रेन, पटेल नगर-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई 8 सितंबर को संचालित होगी. वहीं, निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल 7 सितंबर को निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 8 सितंबर को, अमृतसर-मुंबई सेंट्रल 6 सितंबर 7 सितंबर को और मुंबई-सेंट्रल-अमृतसर नई दिल्ली ट्रेन 7 सितंबर को.

पढ़ें- एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू करेगी सरकार

इसके साथ ही नई दिल्ली-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई संचालित होगी. गौरतलब है कि ट्रेनों के रूट में इस बदलाव से अलवर रेवाड़ी मथुरा सहित आसपास शहरों के लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी. लोग मुंबई सहित आसपास के अन्य स्टेशनों के लिए सीधे अलवर से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

अलवर. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी रेलवे लाइन डालने का काम चल रहा है. साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी किया जा रहा है, इसलिए इस रूट से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 22413 मडगांव-निजामुद्दीन-एक्सप्रेस 2 सितंबर को मथुरा अलवर-रेवाड़ी से नई दिल्ली-निजामुद्दीन रूट पर संचालित होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन-ट्रेन, मथुरा-अलवर से रेवाड़ी होती हुई 3 सितंबर और 6 सितंबर को संचालित होगी.

दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन की 9 ट्रेनें अलवर से होकर गुजरेगी

निजामुद्दीन-मडगांव-ट्रेन, दिल्ली-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14624 दिल्ली-सराय-रोहिल्ला-छिंदवाड़ा ट्रेन, पटेल नगर-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई 8 सितंबर को संचालित होगी. वहीं, निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल 7 सितंबर को निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 8 सितंबर को, अमृतसर-मुंबई सेंट्रल 6 सितंबर 7 सितंबर को और मुंबई-सेंट्रल-अमृतसर नई दिल्ली ट्रेन 7 सितंबर को.

पढ़ें- एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू करेगी सरकार

इसके साथ ही नई दिल्ली-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई संचालित होगी. गौरतलब है कि ट्रेनों के रूट में इस बदलाव से अलवर रेवाड़ी मथुरा सहित आसपास शहरों के लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी. लोग मुंबई सहित आसपास के अन्य स्टेशनों के लिए सीधे अलवर से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

Intro:अलवर।
तुगलकाबाद पलवल रेलवे खंड में बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन चौड़ाई का कार्य चल रहा है। इसलिए इस रूट से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रेलवे रद्द किया है। तो वहीं 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। यह ट्रेनिंग अलवर मथुरा होती हुई संचालित होंगी। इससे अलवर रेवाड़ी आसपास क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। मुंबई सहित विभिन्न रूटों पर सफर करने वाले यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं।


Body:बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी रेलवे लाइन डालने का काम चल रहा है व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसलिए इस रूट से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है। तो वहीं 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 22413 मडगांव निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 सितंबर को मथुरा अलवर रेवाड़ी नई दिल्ली निजामुद्दीन रूट पर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन ट्रेन मथुरा अलवर रेवाड़ी होती हुई 3 सितंबर व 6 सितंबर को संचालित होगी। निजामुद्दीन मडगांव ट्रेन दिल्ली रेवाड़ी अलवर मथुरा होती भी संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14624 दिल्ली सराय रोहिल्ला छिंदवाड़ा ट्रेन पटेल नगर रेवाड़ी अलवर मथुरा होती हुई 8 सितंबर को संचालित होगी। निजामुद्दीन मुंबई सेंट्रल 7 सितंबर को निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम 8 सितंबर को अमृतसर मुंबई सेंट्रल 6 सितंबर 7 सितंबर को व मुंबई सेंट्रल अमृतसर नई दिल्ली ट्रेन 7 सितंबर को नई दिल्ली रेवाड़ी अलवर मथुरा होती हुई संचालित होगी।


Conclusion:ट्रेनों के रूट में इस बदलाव से अलवर रेवाड़ी मथुरा सहित आसपास शहरों के लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी। लोग मुंबई सहित आसपास के अन्य स्टेशनों के लिए सीधे अलवर से ट्रेन पकड़ सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.