अलवर. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर चौथी रेलवे लाइन डालने का काम चल रहा है. साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भी किया जा रहा है, इसलिए इस रूट से गुजरने वाली छह ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. गाड़ी संख्या 22413 मडगांव-निजामुद्दीन-एक्सप्रेस 2 सितंबर को मथुरा अलवर-रेवाड़ी से नई दिल्ली-निजामुद्दीन रूट पर संचालित होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन-ट्रेन, मथुरा-अलवर से रेवाड़ी होती हुई 3 सितंबर और 6 सितंबर को संचालित होगी.
निजामुद्दीन-मडगांव-ट्रेन, दिल्ली-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14624 दिल्ली-सराय-रोहिल्ला-छिंदवाड़ा ट्रेन, पटेल नगर-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई 8 सितंबर को संचालित होगी. वहीं, निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल 7 सितंबर को निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम 8 सितंबर को, अमृतसर-मुंबई सेंट्रल 6 सितंबर 7 सितंबर को और मुंबई-सेंट्रल-अमृतसर नई दिल्ली ट्रेन 7 सितंबर को.
पढ़ें- एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू करेगी सरकार
इसके साथ ही नई दिल्ली-रेवाड़ी से अलवर-मथुरा होती हुई संचालित होगी. गौरतलब है कि ट्रेनों के रूट में इस बदलाव से अलवर रेवाड़ी मथुरा सहित आसपास शहरों के लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी. लोग मुंबई सहित आसपास के अन्य स्टेशनों के लिए सीधे अलवर से ट्रेन पकड़ सकते हैं.