ETV Bharat / state

Firing in Alwar: शादी समारोह में जश्न के दौरान फायरिंग, 7 साल के बच्चे और महिला की मौत - Rajasthan hindi news

अलवर जिले में शादी समारोह में हुई फायरिंग में (7 years old child and woman died in firing) एक बालक व महिला की मौत हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Firing in Alwar
शादी के जश्न में फायरिंग
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:03 PM IST

अलवर. जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र स्थित समूची गांव में शादी समारोह के दौरान रविवार को लग्न समारोह में दूल्हे के भाई व एक अन्य व्यक्ति ने नशे में फायरिंग कर की. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से एक महिला व 7 साल के बच्चे को गोली लग गई. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके से भाग रहे दोनों आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि खेड़ली में रविवार रात राजपूत समाज के लग्न टीका समारोह में दूल्हे के भाई व उसके एक साथी ने नशे की हालत में हवाई फायरिंग की. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिला दिनेश कंवर व 7 साल के बालक सागर को गोली लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद हंसा नाम की एक अन्य महिला व प्राची को भी गोली लगी. इस घटना में हंसा व प्राची गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. हंगामे के बीच आरोपी भी मौके से भागने लगे.

पढ़ें. Firing in Dholpur: शिक्षक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टर ने एक महिला व एक 7 साल के बालक को मृत घोषित कर दिया है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस घटना के बाद से परिवार की खुशियां माता में बदल गईं.

अलवर. जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र स्थित समूची गांव में शादी समारोह के दौरान रविवार को लग्न समारोह में दूल्हे के भाई व एक अन्य व्यक्ति ने नशे में फायरिंग कर की. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से एक महिला व 7 साल के बच्चे को गोली लग गई. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके से भाग रहे दोनों आरोपियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि खेड़ली में रविवार रात राजपूत समाज के लग्न टीका समारोह में दूल्हे के भाई व उसके एक साथी ने नशे की हालत में हवाई फायरिंग की. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिला दिनेश कंवर व 7 साल के बालक सागर को गोली लग गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वहां मौजूद हंसा नाम की एक अन्य महिला व प्राची को भी गोली लगी. इस घटना में हंसा व प्राची गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. हंगामे के बीच आरोपी भी मौके से भागने लगे.

पढ़ें. Firing in Dholpur: शिक्षक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टर ने एक महिला व एक 7 साल के बालक को मृत घोषित कर दिया है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस घटना के बाद से परिवार की खुशियां माता में बदल गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.