भिवाड़ी (अलवर). जिले के टपूकड़ा और तिजारा क्षेत्र में होली के पावन त्यौहार में रंग में भंग पड़ गया. जिसके कारण अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार कई हादसे और वारदाते घटित हुई. जिसके कारण मोर्चरी से लेकर वार्ड तक भरे हुए हैं. इन हादसों के कारण क्षेत्र में हाहाकार मच गया.
प्रथम घटना भिवाड़ी के अलवर बाईपास क्षेत्र में घटित हुई जहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग 71b पर अव्यवस्थित सड़क निर्माण के चलते एक बाइक सवार फिसल गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं दूसरी घटना ईएसआईसी हॉस्पिटल क्षेत्र में घटित हुई जिसमें दो बाइक आमने सामने भिड़ गई. घटना में रणजीत और इलियास दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जोकि दोनों बिहार के निवासी थे और एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
तीसरी घटना भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कमालपुर गांव पास घटित हुई जहां एक निर्माणाधीन कंपनी में एक श्रमिक रामबालक निवासी गोपालगंज को करंट लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.
चौथी घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. एक कलयोगी पत्नी ने अपने पति महेश पुत्र रामबालक निवासी झारखंड की गला दबाकर हत्या करते हुए रिश्तो को शर्मसार कर दिया. पांचवी घटना तिजारा थाना क्षेत्र में घटी जहां मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े ओर खूनी संघर्ष हो गया. घटना में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गयी जिसके सर पर पत्थर की चोटे और पैर पर छर्रेनुमा आर्म्स के निशान मिले है. घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
छठी घटना फूलबाग थाना क्षेत्र के मटिला में हुई जहां एक रेडी मिक्स प्लांट के पास ट्रैक्टर चालक से ट्रेक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया जिसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई. चालक घटना के वक़्त शराब के नशे में होना बताया जा रहा है.
बता दें कि समस्त क्षेत्र भिवाड़ी से तिजारा तक अलग-अलग घटनाओं में 1 दिन में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल है जिनका अलग अलग अस्पतालों में उपचार जारी है.