राजगढ़ (अलवर). कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरपीएफ थानाधिकारी छवि शर्मा रहीं.
छवि शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज सेवा की भावना से राष्ट्र सुदृढ़ होता है. एक दूसरे के प्रति सहयोग की सद्भावना का निर्माण होता है. इसी के साथ ही उन्होंने रेल सफर के दोहरान होने वाली असुविधाओं और अन्य अप्रिय घटनाओं से बचने और सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर 182 के बारे में जानकारी दी. शर्मा ने बालिका शिक्षा को बढ़ाने पर भी जोर दिया.
यह भी पढ़ें- रेलवे ने 5 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, यात्रियों को मिल सकेगी ज्यादा सीटें
विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण है. जिससे धर्म-जाति के आधार पर समाज में बढ़ी दूरी को कम करना है. आपसी भाईचारे को बढ़ाना है. साथ ही उन्होंने शिविर शुभारंभ की घोषणा की. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुनीता मीणा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.