बानसूर (अलवर). गांव नांगल लाख की ढाणी गोपालदास में आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है. मकान के बाहर खेल रहे एक 6 साल के बच्चे पर आवारा श्वानों ने हमला कर दिया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पड़ोसियों ने घायल बच्चे को कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जंहा से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार ढाणी गोपालदास निवासी 6 साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. उसी समय आवारा श्वानों ने उस पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रसासन से आवारा श्वानों को पकड़े की मांग की है.
पढ़ेंः धौलपुर : दिनदहाड़े मैकेनिक पर हथियारों लैस बदमाशों ने किया हमला...एक आरोपी को दबोचा, तमंचा बरामद
ग्रामीणों ने बताया कि इस आवारा श्वानों की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसमें अन्य लोगों को भी खतरा बना हुआ है. प्रशासन से मांग की है की जल्दी से श्वानों को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाए.