मुण्डावर (अलवर). कोरोना महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन है. इस दौरान चिकित्सा, सुरक्षा, सफाई और पुलिस-प्रशासनिक महकमे के अधिकारी-कर्मचारी एक संकल्प के साथ बखूबी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मानव जीवन को बचाने के लिए सिर्फ यह लोग ही बाहर हैं और दिन-रात कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं.
मुंडावर क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी ऐसे ही एक ही परिवार के 6 योद्धा हैं, जो दिन-रात कोरोना की जंग में अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं. गढ़ी निवासी लालाराम यादव सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के एक परिवार से छह सदस्य कोरोना महामारी में लगातार करीब 2 महीने से देश सेवा में लगे हुए हैं.
पढ़ें- परिजनों से रुपए मंगवाकर 4 हजार की खरीदी साइकिल, 1200 किमी के सफर पर निकले यूपी के 6 मजदूर
बता दें कि लालाराम यादव के ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार वैद्य अजरका चेकपोस्ट पर अपनी सेवा दे रहे हैं. इनका मंझला पुत्र रमेश चंद यादव राजस्थान पुलिस जयपुर में 24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. इनकी छोटी पुत्रवधू पिंकी देवी पत्नी राकेश कुमार लॉकडाउन के बाद से ही गुरु तेज बहादुर हॉस्पिटल दिल्ली में ड्यूटी कर रही हैं. वहीं पौत्र मनीष यादव और पौत्री ईशा यादव दोनों लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्य कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार लालाराम के भतीजे प्रकाश चंद यादव और पुत्र सुभाष चंद यादव भी लगातार एलएनजेपी हॉस्पिटल दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे हैं. यह सदा अपने देश के प्रति सेवा में तत्पर हैं. पूरे परिवार के समर्पण भाव से समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी अभिभूत हैं.