ETV Bharat / state

अलवर में होटल मालिक का अपहरण कर लूटे 50 हजार, मारपीट के बाद सड़क पर पटक कर भागे - Alwar Crime News

अलवर के बहरोड़ में रविवार देर रात एक होटल मालिक की गाड़ी समेत तीन बदमाश अपहरण (Kidnapping Case in Behror) कर ले गए. बदमाशों ने गाड़ी के अंदर व्यापारी को पटककर बेरहमी से पिटाई की और इसके बाद एक गांव के पास पटक कर चले गए. बदमाश व्यापारी से उसका मोबाइल, नगदी और अन्य सामान लूट ले गए.

Kidnapping Case in Behror
अलवर में होटल मालिक का अपहरण
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 9:04 AM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के पास रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक होटल के मालिक को अगवा (Kidnapping Case in Behror) कर लिया. बदमाशों ने होटल मालिक को अगवा कर उसके साथ मारपीट की और नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात होटल मालिक वीरेंद्र यादव अपने होटल से टिफिन लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और गाड़ी में उनके साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उनका नाम पूछा तो मैंने अपना नाम वीरेंद्र यादव बताया. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि गलत आदमी का अपहरण कर लिया है. इसके बाद मौके से 10 किलोमीटर दूर एक गांव के पास बदमाशों ने होटल मालिक को पटक दिया और फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और 50 हजार नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें- Alwar Police Action : होटल मालिक से फिरौती मांगने के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, बीते एक महीने में होटल व्यापारी के साथ यह तीसरी घटना है. इससे पहले भी एक होटल पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के पास रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक होटल के मालिक को अगवा (Kidnapping Case in Behror) कर लिया. बदमाशों ने होटल मालिक को अगवा कर उसके साथ मारपीट की और नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात होटल मालिक वीरेंद्र यादव अपने होटल से टिफिन लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और गाड़ी में उनके साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उनका नाम पूछा तो मैंने अपना नाम वीरेंद्र यादव बताया. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि गलत आदमी का अपहरण कर लिया है. इसके बाद मौके से 10 किलोमीटर दूर एक गांव के पास बदमाशों ने होटल मालिक को पटक दिया और फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और 50 हजार नगदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें- Alwar Police Action : होटल मालिक से फिरौती मांगने के मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, बीते एक महीने में होटल व्यापारी के साथ यह तीसरी घटना है. इससे पहले भी एक होटल पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.