ETV Bharat / state

Dog bite kid in Alwar: बच्चे को लहुलूहान करने वाले पागल डॉग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

अलवर के बानसूर के गांव गिरूंगी में एक पागल डॉग ने बच्चे पर हमला कर लहुलूहान कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने डॉग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद डॉग को दफना दिया गया.

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 4:12 PM IST

5 year old kid bite by stray dog in Alwar, locals killed the dog
बच्चे को लहुलूहान करने वाले पागल डॉग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव गिरूंगी स्टेंड पर एक डॉग ने 5 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. हमले के दौरान डॉग ने बच्चे को गले पर काट लिया. इससे वह लहुलूहान हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे को कड़ी जद्दोजहद के बाद डॉग से छुड़ाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डॉग को पीट-पीटकर मार डाला.

5 वर्षीय बच्चा दिव्यांश जाट की तबीयत खराब थी. उसकी दादी उसे बानसूर अस्पताल दवाल दिलवाने ले गई थी. दवा लेकर घर वापसी के दौरान गिरूडी स्टैंड पर बच्चा अपनी दादी की उंगली पकड़कर पैदल घर जा रहा था. उसी दौरान एक पागल डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. इससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. घटना से बच्चा बुरी तरह से रोने लगा.

पढ़ें: Dog Killed in Jaipur : पत्थर से मार-मार कर डॉग की हत्या, पशु प्रेमी ने थाने में दर्ज करवाया मामला

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बच्चे को डॉग से अलग किया गया. डॉग ने बच्चे की गर्दन पर हमला किया था. ग्रामीणों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार करवाया और बानसूर उप जिला अस्पताल ले गए. परिजनों को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बच्चे को काटने वाले पागल डॉग को मौत के घाट उतार दिया. स्वान के हमले से दहशत का माहौल हो गया है. डॉग के किसी अन्य पर हमला करने की आशंका के चलते डॉग को मारकर दफना दिया गया.

पढ़ें: राजस्थान में स्ट्रीट डॉग ने 5 साल की बच्ची पर किया हमला, फेफड़े में हुआ छेद...हालत गंभीर

गौरतलब है कि डॉग के लोगों पर हमला करने के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले लम्बे समय से ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए चिकित्सा व्यवस्था तो बना ली है, लेकिन स्थानीय प्रशासन आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए कुछ खास उपाय नहीं कर पाया है. कागजों में जरूर खानापूर्ति कर ली जाती है, लेकिन धरातल पर ऐसा कोई काम नजर नहीं आता है, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो.

बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव गिरूंगी स्टेंड पर एक डॉग ने 5 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. हमले के दौरान डॉग ने बच्चे को गले पर काट लिया. इससे वह लहुलूहान हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे को कड़ी जद्दोजहद के बाद डॉग से छुड़ाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डॉग को पीट-पीटकर मार डाला.

5 वर्षीय बच्चा दिव्यांश जाट की तबीयत खराब थी. उसकी दादी उसे बानसूर अस्पताल दवाल दिलवाने ले गई थी. दवा लेकर घर वापसी के दौरान गिरूडी स्टैंड पर बच्चा अपनी दादी की उंगली पकड़कर पैदल घर जा रहा था. उसी दौरान एक पागल डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. इससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. घटना से बच्चा बुरी तरह से रोने लगा.

पढ़ें: Dog Killed in Jaipur : पत्थर से मार-मार कर डॉग की हत्या, पशु प्रेमी ने थाने में दर्ज करवाया मामला

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बच्चे को डॉग से अलग किया गया. डॉग ने बच्चे की गर्दन पर हमला किया था. ग्रामीणों ने बच्चे का प्राथमिक उपचार करवाया और बानसूर उप जिला अस्पताल ले गए. परिजनों को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बच्चे को काटने वाले पागल डॉग को मौत के घाट उतार दिया. स्वान के हमले से दहशत का माहौल हो गया है. डॉग के किसी अन्य पर हमला करने की आशंका के चलते डॉग को मारकर दफना दिया गया.

पढ़ें: राजस्थान में स्ट्रीट डॉग ने 5 साल की बच्ची पर किया हमला, फेफड़े में हुआ छेद...हालत गंभीर

गौरतलब है कि डॉग के लोगों पर हमला करने के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले लम्बे समय से ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए चिकित्सा व्यवस्था तो बना ली है, लेकिन स्थानीय प्रशासन आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए कुछ खास उपाय नहीं कर पाया है. कागजों में जरूर खानापूर्ति कर ली जाती है, लेकिन धरातल पर ऐसा कोई काम नजर नहीं आता है, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.