ETV Bharat / bharat

कोटा में NEET की तैयारी करने वाले छात्र ने फिर लगाया मौत को गले, पीजी में नहीं लगी थी एंटी हैंगिंग डिवाइस

कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और नीट की तैयारी कर रहा था.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 32 minutes ago

कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड
कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड (ETV Bharat Kota)

कोटा : दादाबाड़ी थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी था और वह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वह दादाबाड़ी शास्त्री नगर स्थित एक मकान में रहता था, जहां पर उसने सुसाइड किया है. जानकारी मिलने के बाद दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल छात्र की आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. यह इस साल का 13वां आत्महत्या का मामला है.

मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अतीकपुर निवासी 20 वर्षीय आशुतोष पुत्र भुवनेश्वर चौरसिया है. वह कोटा के कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. आत्महत्या के संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन गुरुवार दोपहर तक कोटा पहुंच जाएंगे. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुसाइड क्यों किया, यह कह पाना मुश्किल है. पुलिस ने कमरे को सीज कर दिया है. : नरेश कुमार मीणा, दादाबाड़ी थाना अधिकारी

पढ़ें. 7 दिन पहले कोटा में नीट की तैयारी करने आए UP के छात्र ने की खुदकुशी, इस साल का 12वां मामला

नहीं थी पीजी में एंटी हैंगिंग डिवाइस : जिस पीजी में छात्र आशुतोष रहता था, उसमें सुसाइड प्रिवेंशन रॉड (एंटी हैंगिंग डिवाइस) नहीं थी, जबकि जिला प्रशासन ने सभी हॉस्टल्स और पीजी संचालकों को यह लगाने के निर्देश दिए हुए हैं. प्रशासन ने यह भी दावा किया था कि वह हर एरिया का सर्वे करवाएंगे. हर पीजी व हॉस्टल की जांच भी करवाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है.

कोटा : दादाबाड़ी थाना इलाके में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का निवासी था और वह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वह दादाबाड़ी शास्त्री नगर स्थित एक मकान में रहता था, जहां पर उसने सुसाइड किया है. जानकारी मिलने के बाद दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल छात्र की आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. यह इस साल का 13वां आत्महत्या का मामला है.

मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अतीकपुर निवासी 20 वर्षीय आशुतोष पुत्र भुवनेश्वर चौरसिया है. वह कोटा के कोचिंग संस्थान से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. आत्महत्या के संबंध में उसके परिजनों को सूचना दे दी है. परिजन गुरुवार दोपहर तक कोटा पहुंच जाएंगे. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुसाइड क्यों किया, यह कह पाना मुश्किल है. पुलिस ने कमरे को सीज कर दिया है. : नरेश कुमार मीणा, दादाबाड़ी थाना अधिकारी

पढ़ें. 7 दिन पहले कोटा में नीट की तैयारी करने आए UP के छात्र ने की खुदकुशी, इस साल का 12वां मामला

नहीं थी पीजी में एंटी हैंगिंग डिवाइस : जिस पीजी में छात्र आशुतोष रहता था, उसमें सुसाइड प्रिवेंशन रॉड (एंटी हैंगिंग डिवाइस) नहीं थी, जबकि जिला प्रशासन ने सभी हॉस्टल्स और पीजी संचालकों को यह लगाने के निर्देश दिए हुए हैं. प्रशासन ने यह भी दावा किया था कि वह हर एरिया का सर्वे करवाएंगे. हर पीजी व हॉस्टल की जांच भी करवाई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है.

Last Updated : 32 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.