किशनगढ़बास (अलवर). जिले की किशनगढ़बार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से देशी कट्टा, चाकू, सरिया, पाइप और एक पिकअप जब्त की गई है.
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के समीप मोठूका घाटी में बदमाश लूट की वारदात को अंजम देने के फिराक में हैं. जिसके बाद टीम गठित कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया. एक बदमाश अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें : चूरू: गार्डों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाश स्टेट हाइवे 25 भिवाड़ी-अलवर मार्ग पर रात के समय छोटी गाड़ियों को रोककर सुनसान जगह ले जाकर हथियारो की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिन्हें विफल कर दिया गया है. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में गोतस्करी, लूट, जानलेवा हमला और अन्य कई मामले दर्ज हैं. बदमाशों का नाम साहुन (38), जाकिर (32), हारून (35) और साजिद (23) है.