अलवर. जिले के केमाला गांव में रविवार की काली रात मौत का मातम लेकर आई. दअरसल, रात करीब 11 बजे अचानक एक मकान का लिंटर गिर गया. इस घटना में घर में सो रहे मामूरा उम्र 30 वर्ष, शबनम उम्र 6 साल, 2 साल की बच्ची और एक 20 दिन की बच्ची की मौत हो गई, जबकि मामूरा की पत्नी हारुनी और एक बच्ची घटना में बच गई.
लिंटर गिरने के बाद अचानक गांव में शोर मचाने लगा. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. करीब आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस के गाड़ी पहुंची और करीब डेढ़ घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. इससे पहले ग्रामीणों ने बुलडोजर की मदद से सभी लोगों को लेंटर तोड़कर नीचे से निकाल लिया था.
घटना के बाद सभी लोगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद चारों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. इसके अलावा हारुनी और 1 बच्ची की हालत ठीक है. महिला को हल्की-फुल्की चोट आई है. जिसके बाद उसे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- अलवर: रामगढ़ में स्कूल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि लिंटर अचानक गिर गया. इसलिए किसी को कुछ समझ नहीं आया. यह घटना रात को हुई. परिवार के सभी लोग सो रहे थे. मामूरा खुद मकान का लेंटर डालने का काम करता था. घटना के बाद से मामूरा के अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.