ETV Bharat / state

अलवरः वेश्यावृत्ति के गोरखधंधे में 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष गिरफ्तार - 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष हुए गिरफ्तार

अलवर के नीमराणा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेश्यावर्ति के मामले में 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 7 लड़कियों और 4 पुरुषों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अलवर वेश्यावर्ति खबर, alwar prostitution racket news
अलवर वेश्यावर्ति खबर
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:57 PM IST

नीमराणा (अलवर). थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरो चौक स्थित गेस्टहाउस में पुलिस ने वेश्यावर्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लड़कियों को दिल्ली और पश्चिमी बंगाल से अधिक पैसे का लालच देकर लाया गया और उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था.

वेश्यावर्ति के गोरखधंधे में 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष हुए गिरफ्तार

पढ़ें: जयपुर शहर भाजपा को 2 जिला इकाई बनाने का प्रस्ताव अटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद थे प्रस्ताव से असहमत

नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एएसपी नीमराणा के नेतृव में कस्बे के यादव गेस्ट हाउस पर यह कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मौके पर बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी गई. वहीं कार्रवाई के दौरान नीमराणा थाना प्रभारी मौके पर मोजूद हैं और फिलहाल मौके पर कार्रवाई अब तक जारी है. मौके से लड़कियों के मोबाईल फोन और अन्य सामान जप्त कर लिया है. गिरफ्तार 7 लड़कियों और 4 पुरुषों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

नीमराणा (अलवर). थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरो चौक स्थित गेस्टहाउस में पुलिस ने वेश्यावर्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार लड़कियों को दिल्ली और पश्चिमी बंगाल से अधिक पैसे का लालच देकर लाया गया और उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था.

वेश्यावर्ति के गोरखधंधे में 7 लड़कियों सहित 4 पुरुष हुए गिरफ्तार

पढ़ें: जयपुर शहर भाजपा को 2 जिला इकाई बनाने का प्रस्ताव अटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद थे प्रस्ताव से असहमत

नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एएसपी नीमराणा के नेतृव में कस्बे के यादव गेस्ट हाउस पर यह कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर मौके पर बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी गई. वहीं कार्रवाई के दौरान नीमराणा थाना प्रभारी मौके पर मोजूद हैं और फिलहाल मौके पर कार्रवाई अब तक जारी है. मौके से लड़कियों के मोबाईल फोन और अन्य सामान जप्त कर लिया है. गिरफ्तार 7 लड़कियों और 4 पुरुषों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Intro:नीमराणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरो चोक स्थित गेस्टहाउस में पुलिस ने वेश्यावर्ति के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। Body:एंकर....नीमराणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरो चोक स्थित गेस्टहाउस में पुलिस ने वेश्यावर्ति के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर asp नीमराणा के नेतृव में कस्बे के हीरो चोक पर यादव गेस्ट हाउस पर मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई और बोगस ग्राहक भेजकर दबिश देकर कृष्ण कुमार निवाशी मालदा कलकत्ता , देवीलाल निवाशी कांवट श्रीमाधोपुर , देवीलाल निवाशी बहरोड , अजय कुमार उर्फ देवीलाल निवाशी बिचपुरी नीमराणा सहित 7 महिलाओ रूपा निवाशी मालदा कलकत्ता , बबिता निवाशी फोलता कलकत्ता , कुमकुम निवाशी पालना बिहार , दीपिका निवासी दिल्ली , कश्मीरा निवाशी गुरुग्राम , माम्बी निवाशी मालदा कलकत्ता , रीना निवाशी निवाशी दक्षिणी परगना कलकत्ता को संदिग्ध अवस्था मे मिलने पर
कार्यवाही करते हुए पीटा एक्ट में कार्यवाही को अंजाम दिया ।कारवाही के दौरान नीमराणा थाना प्रभारी मौके पर मोजूद है और फिलहाल मौके पर कारवाही जारी है।
डीएसपी नीमराणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई है और लड़कियों को दिल्ली और पश्चिमी बंगाल से अधिक पैसे का लालच देकर लाया गया और उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था। लड़कियों के मोबाईल फोन और अन्य सामान जप्त कर लिया है। गिरफ्तार 7 लड़कियों और 4 पुरुषों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
बाईट..नवाब खां... डीएसपी नीमराणाConclusion:नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर asp नीमराणा के नेतृव में कस्बे के हीरो चोक पर यादव गेस्ट हाउस पर मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई और बोगस ग्राहक भेजकर दबिश देकर कृष्ण कुमार निवाशी मालदा कलकत्ता , देवीलाल निवाशी कांवट श्रीमाधोपुर , देवीलाल निवाशी बहरोड , अजय कुमार उर्फ देवीलाल निवाशी बिचपुरी नीमराणा सहित 7 महिलाओ रूपा निवाशी मालदा कलकत्ता , बबिता निवाशी फोलता कलकत्ता , कुमकुम निवाशी पालना बिहार , दीपिका निवासी दिल्ली , कश्मीरा निवाशी गुरुग्राम , माम्बी निवाशी मालदा कलकत्ता , रीना निवाशी निवाशी दक्षिणी परगना कलकत्ता को संदिग्ध अवस्था मे मिलने पर
कार्यवाही करते हुए पीटा एक्ट में कार्यवाही को अंजाम दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.