ETV Bharat / state

अलवर: ई मित्र संचालक के साथ लूट और फायरिंग करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई ने क्षेत्र के एक ई-मित्र संचालक से लूट और फायरिंग करने वाले 4 अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 19 जून की रात लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक, कट्टा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

अलवर में बदमाश गिरफ्तार, Robbery crook arrested, अलवर न्यूज
लूट और फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:56 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम नसवार मूडपुरी रोड पर ई-मित्र संचालक के साथ लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. ई-मित्र संचालक ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लूट और फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि, 19 जून को परिवादी अंग्रेज सिंह ने अपने साथ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें परिवादी ने बताया कि, वह रात 8 बजे अपने भाई काला सिंह के साथ नसवारी से अपनी ई-मित्र और मोबाइल की दुकान बंद करके घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक के पीछे से एक बाइक पर सवार होकर 3 व्यक्ति आए और उन्हें रोक कर बाइक की चाभी निकालने की कोशिश की. तभी 2 व्यक्ति और आ गए. इसके बाद आरोपियों ने अंग्रेज सिंह और उसके भाई के साथ हाथापाई कर दुकान के रुपए से भरा बैग छीन लिया. इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कट्टे से फायर किया. जिसके बा बदमाश बाइक से मूडपुरी कला की तरफ भाग निकले.

बता दें कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर 24 घंटे में प्रकरण का खुलासा किया. जिसमें आरोपी निसार, राहुल, बलजीत सिंह और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया.

ये पढ़ें: अलवर: पूर्व पति को ब्लैकमेल कर रही थी महिला, 90 हजार रिश्वत लेते पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुलजिम निसार, राहुल, जसविंदर ने अपने साथी बलजीत सिंह उर्फ राजू के साथ मिलकर ई- मित्र दुकानदार के साथ लूट करने की योजना बनाई. इनमें मुलजिम निसार और बलजीत अंतर राज्य शातिर बदमाश हैं. इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती और एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं. इनके कब्जे से घटना में काम ली गई बाइक, एक देसी कट्टा, कारतूस खाली खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम में उप निरीक्षक सज्जन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल, उमरदीन, अजीत सिंह, विनोद कुमार, बच्चन सिंह, गुरपेज सिंह ,रामपाल ,विनोद कुमार, नटवर सिंह आदि पुलिस कर्मी थे.

रामगढ़ (अलवर). जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अंतरराज्यीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने थाना क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम नसवार मूडपुरी रोड पर ई-मित्र संचालक के साथ लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. ई-मित्र संचालक ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लूट और फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि, 19 जून को परिवादी अंग्रेज सिंह ने अपने साथ लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें परिवादी ने बताया कि, वह रात 8 बजे अपने भाई काला सिंह के साथ नसवारी से अपनी ई-मित्र और मोबाइल की दुकान बंद करके घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक के पीछे से एक बाइक पर सवार होकर 3 व्यक्ति आए और उन्हें रोक कर बाइक की चाभी निकालने की कोशिश की. तभी 2 व्यक्ति और आ गए. इसके बाद आरोपियों ने अंग्रेज सिंह और उसके भाई के साथ हाथापाई कर दुकान के रुपए से भरा बैग छीन लिया. इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कट्टे से फायर किया. जिसके बा बदमाश बाइक से मूडपुरी कला की तरफ भाग निकले.

बता दें कि, मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर 24 घंटे में प्रकरण का खुलासा किया. जिसमें आरोपी निसार, राहुल, बलजीत सिंह और जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया.

ये पढ़ें: अलवर: पूर्व पति को ब्लैकमेल कर रही थी महिला, 90 हजार रिश्वत लेते पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुलजिम निसार, राहुल, जसविंदर ने अपने साथी बलजीत सिंह उर्फ राजू के साथ मिलकर ई- मित्र दुकानदार के साथ लूट करने की योजना बनाई. इनमें मुलजिम निसार और बलजीत अंतर राज्य शातिर बदमाश हैं. इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती और एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करी के प्रकरण दर्ज हैं. इनके कब्जे से घटना में काम ली गई बाइक, एक देसी कट्टा, कारतूस खाली खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम में उप निरीक्षक सज्जन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक श्यामलाल, उमरदीन, अजीत सिंह, विनोद कुमार, बच्चन सिंह, गुरपेज सिंह ,रामपाल ,विनोद कुमार, नटवर सिंह आदि पुलिस कर्मी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.