अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 10 नए कोरोना के मामले सामने आए. इसमें एक कचौरी बेचने वाला व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 373 हो गई है.
अलवर में शुरुआती दौर के दौरान कोरोना का प्रभाव कम था, लेकिन धीरे-धीरे कोरोना का प्रभाव बढ़ा. जिले में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को दो अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 10 नए मामले सामने आए. इसमें अलवर शहर के 4 मामले, भिवाड़ी के 2, भिंडूसी और एक इटेड़ा का मामला शामिल है.
शहर के वार्ड नंबर 15 में शिवपुरा में रहने वाला 43 वर्षीय व्यक्ति, 200 फीट रोड स्थित शिव नगर में 34 वर्षीय युवक, गुरु नानक कॉलोनी में 45 साल का व्यक्ति औक अलवर की वंडर रेजिडेंसी में 66 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ तिजारा में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला. खैरथल में एक व्यक्ति का सैंपल दोबारा पॉजिटिव मिला है, इनमें से कुछ लोग दिल्ली में जयपुर से अलवर लौटे हैं.
बता दें कि अलवर शहर के केडलगंज निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति कचौरी बेचने का काम करता है. उसने बताया कि 9 जून के बाद से वह कचौरी बेचने का काम पूरी तरीके से बंद कर दिया था. इसके बाद वो उड़ीसा चला गया था, वहां से आने के बाद 19 जून को उसकी तबीयत बिगड़ी थी और अब रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. व्यक्ति बाजार में घूम-घूम कर कचौरी बेचने का काम करता था.
मंगलवार को जिला कलेक्टर ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के आईसीयू से एक बुजुर्ग महिला को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फूल देकर अस्पताल से विदा किया. डॉक्टर ने बताया कि महिला के शुगर व बीपी सहित कई तरह की गंभीर बीमारी थी. अलवर में सबसे ज्यादा उम्र की ठीक होने वाली यह पहली महिला है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 13, अलवर से 10, बाड़मेर से 21, भरतपुर से 18, भीलवाड़ा से 12, हनुमानगढ़ से 6, बीकानेर से 2, चूरू से 5, दौसा से 3, धौलपुर से 53, जयपुर से 107, जालोर से 19, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 40, करौली से 4, कोटा से 3, नागौर से 3, पाली से 15, राजसमंद से 7, सवाई माधोपुर से 11, सीकर से 5, सिरोही से 24, उदयपुर से 5 और अन्य राज्य से 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15,627 पहुंच गया है. वहीं अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.