बानसूर (अलवर). कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय गरीब व मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है. जिसके चलते सरकार व भामाशाह हर संभव मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बानसूर का एक 3 साल का बच्चा जेम्स चैडविक अपनी गुल्लक लेकर उपखंड अधिकारी के कार्यालय में पहुंचा. इसके बाद जेम्स ने उन्हें अपनी गुल्लक सौंप दी.
बता दें कि जब गुल्लक को फोड़ा गया तो गुल्लक से 3582 रुपये निकले. इस राशि का उपयोग बानसूर में कोरोना वायरस की बीमारी के समय गरीबों को खाना खिलाने के लिए किया जाएगा.
बच्चे की इस सोच की वहां मौजूद सभी अधिकारियों ने तारीफ की. वहीं मौजूदा अधिकारियों में इस बच्चे के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई. इस दौरान बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा, विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, सीडीपीओ सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: Corona Update: SMS अस्पताल में एक और मरीज की मौत, आंकड़ा बढ़कर 3, Positive केस 120
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल से बचाव के लिए प्रधानमंत्री की अपील के बाद भाजपा से जुड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र में निर्धन और असहाय लोगों की मदद का बीड़ा उठाए हुए हैं. वहीं कुछ भामाशाह भी निर्धन और जरूरतमंद लोगों को घर-घर पहुंचकर भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. यही नहीं कईं सारे लोगों ने इस मुश्किल की घड़ी में अपने हाथ मदद के लिये आगे बढ़ाए हैं.