ETV Bharat / state

अलवर: अवैध वसूली करते पकड़े गए बहरोड़ थाने के ASI सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड - पपला गुर्जर

पपला गुर्जर की फरारी के बाद एक बार फिर से बहरोड़ पुलिस थाना सुर्खियों में आया है. वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक ASI समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने उन्हें लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की है.

Policeman suspended Bahor Alwar, पुलिसकर्मी सस्पेंड बहरोर अलवर
ASI समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:31 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पपला फरारी के बाद एक बार फिर बहरोड़ थाना सुर्खियों में आया है. वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक ASI सहित 4 पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.

ASI समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

बता दें कि 6 जनवरी की रात को बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस जीप पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तूड़ी से भरे तीन मेटाडोर रुकवाई हुई थी. एक मेटाडोर वाले से पुलिसकर्मी रुपये ले रहे थे. जिस पर डीएसपी अतुल साहू ने रंगे हाथों पकड़ लिया और सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई. पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने सभी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए.

पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

बहरोड़ डीएसपी ने जांच के बाद शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक ने बहरोड़ थाने पर तैनात ASI रघुवीर सिंह मीणा, कांस्टेबल प्रभुदयाल, गजेंद्र सिंह ततारपुर के चालक जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया. बता दें कि जनवरी माह में ही ASI रघुवीर मीणा ने बहरोड़ पुलिस थाने में तैनात किया गया था.

बहरोड़ (अलवर). पपला फरारी के बाद एक बार फिर बहरोड़ थाना सुर्खियों में आया है. वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक ASI सहित 4 पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.

ASI समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित

बता दें कि 6 जनवरी की रात को बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस जीप पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तूड़ी से भरे तीन मेटाडोर रुकवाई हुई थी. एक मेटाडोर वाले से पुलिसकर्मी रुपये ले रहे थे. जिस पर डीएसपी अतुल साहू ने रंगे हाथों पकड़ लिया और सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई. पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने सभी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए.

पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

बहरोड़ डीएसपी ने जांच के बाद शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक ने बहरोड़ थाने पर तैनात ASI रघुवीर सिंह मीणा, कांस्टेबल प्रभुदयाल, गजेंद्र सिंह ततारपुर के चालक जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया. बता दें कि जनवरी माह में ही ASI रघुवीर मीणा ने बहरोड़ पुलिस थाने में तैनात किया गया था.

Intro:पपला फरारी के बाद एक बार बहरोड पुलिस थाना फिर आया सुर्खियों में । वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक asi सहित चार पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही Body:बहरोड- एंकर- पपला फरारी के बाद एक बार बहरोड पुलिस थाना फिर आया सुर्खियों में । वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक asi सहित चार पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही । आपको बता दे कि 6 जनवरी की रात को बहरोड dsp अतुल साहू रात्रि गस्त पर थे कि कस्बे में पुलिस जीप पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तूड़ी से भरे तीन मेटाडोर रुकवाकर रक्खी थी । एक मेटाडोर वाले से पुलिस कर्मी रुपये ले रहे थे । जिस पर बहरोड dsp अतुल साहू ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई । पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने सभी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए । बहरोड dsp से जांच मिलने के बाद शनिवार की रात को पुलिस अधीक्षक ने बहरोड थाने पर तैनात asi रघुवीर सिंह मीणा , कांस्टेबल प्रभुदयाल , गजेंद्र सिंह ततारपुर के चालक जितेंद सिंह को निलंबित कर दिया । आपको बता दे कि जनवरी महीने में ही asi रघुवीर मीणा ने बहरोड पुलिस थाने में जॉइन किया था । पीटीसी- हंसराज बहरोडConclusion:आपको बता दे कि 6 जनवरी की रात को बहरोड dsp अतुल साहू रात्रि गस्त पर थे कि कस्बे में पुलिस जीप पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तूड़ी से भरे तीन मेटाडोर रुकवाकर रक्खी थी । एक मेटाडोर वाले से पुलिस कर्मी रुपये ले रहे थे । जिस पर बहरोड dsp अतुल साहू ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई । पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने सभी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए । बहरोड dsp से जांच मिलने के बाद शनिवार की रात को पुलिस अधीक्षक ने बहरोड थाने पर तैनात asi रघुवीर सिंह मीणा , कांस्टेबल प्रभुदयाल , गजेंद्र सिंह ततारपुर के चालक जितेंद सिंह को निलंबित कर दिया
Last Updated : Jan 12, 2020, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.