बहरोड़ (अलवर). पपला फरारी के बाद एक बार फिर बहरोड़ थाना सुर्खियों में आया है. वाहन चालकों से अवैध वसूली करते एक ASI सहित 4 पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.
बता दें कि 6 जनवरी की रात को बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस जीप पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तूड़ी से भरे तीन मेटाडोर रुकवाई हुई थी. एक मेटाडोर वाले से पुलिसकर्मी रुपये ले रहे थे. जिस पर डीएसपी अतुल साहू ने रंगे हाथों पकड़ लिया और सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई. पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने सभी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए.
पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
बहरोड़ डीएसपी ने जांच के बाद शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक ने बहरोड़ थाने पर तैनात ASI रघुवीर सिंह मीणा, कांस्टेबल प्रभुदयाल, गजेंद्र सिंह ततारपुर के चालक जितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया. बता दें कि जनवरी माह में ही ASI रघुवीर मीणा ने बहरोड़ पुलिस थाने में तैनात किया गया था.