ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर की सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप सेल्समैन को बंधक बना मारपीट व लूटपाट करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

3 miscreants arrested in petrol pump loot in Alwar
पेट्रोल पंप सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 3:35 PM IST

अलवर. सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट व बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से बदमाश फरार चल रहे थे. 6 जून की रात को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित किया. घटना में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

इन आरोपियों ने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया और उसके बाद पैसे मांगने पर सेल्समैन के साथ मारपीट की थी. उसे बंधक बनाकर पेट्रोल पंप के पैसे भी लूट लिए थे. सदर थानाधिकारी दिनेश ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन अजय ने 6 जून को थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि वो चिकानी से आगे पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का कार्य करता है. बीती देर रात तीन युवक अपनी कार में पेट्रोल भरवाने के लिए आए. पेट्रोल भरवाने के बाद जब उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. बदमाश सेल्समैन को गाड़ी से घसीट कर आगे ले गए व पंप के पैसे लूट लिए.

पढ़ेंः Alwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर चिकानी से आरोपी अजरुदीन, सचिन व मनीष को गिरफ्तार कर घटना में काम लिए गए वाहन को जब्त किया गया है. थाना पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि तीनों ही आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले बदमाशों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया, इसके बारे में भी पूछताछ चल रही है.

अलवर. सदर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट व बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से बदमाश फरार चल रहे थे. 6 जून की रात को बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित किया. घटना में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

इन आरोपियों ने गाड़ी में पेट्रोल भरवाया और उसके बाद पैसे मांगने पर सेल्समैन के साथ मारपीट की थी. उसे बंधक बनाकर पेट्रोल पंप के पैसे भी लूट लिए थे. सदर थानाधिकारी दिनेश ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सेल्समैन अजय ने 6 जून को थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि वो चिकानी से आगे पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का कार्य करता है. बीती देर रात तीन युवक अपनी कार में पेट्रोल भरवाने के लिए आए. पेट्रोल भरवाने के बाद जब उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. बदमाश सेल्समैन को गाड़ी से घसीट कर आगे ले गए व पंप के पैसे लूट लिए.

पढ़ेंः Alwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस की मदद से आरोपियों को चिन्हित कर चिकानी से आरोपी अजरुदीन, सचिन व मनीष को गिरफ्तार कर घटना में काम लिए गए वाहन को जब्त किया गया है. थाना पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस ने कहा कि तीनों ही आरोपियों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले बदमाशों ने कितनी घटनाओं को अंजाम दिया, इसके बारे में भी पूछताछ चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.