किशनगढ़बास (अलवर). कस्बे के समीप बम्बोरा घाटी पर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी में सवार 5 युवकों की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है. पुख्ता जानकारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस की गठित टीम और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने ग्राम बम्बोरा घाटी में बदमाशों की घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की.
पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाशों ने पुलिस पर 4 बार फायरिंग कर दी, जिससे स्पेशल टीम का एक कांस्टेबल बाल-बाल बच गया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. जिस के बाद 3 बदमाश पिकअप से उतर कर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया और 2 पिकअप सवार मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- भरतपुर : बेमौसम बारिश और ओलावृ्ष्टि से आहत, किसान ने की खुदकुशी
थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस और चाकू, छुरे बरामद किए हैं. पकड़े गये बदमाश समीर उर्फ शगीर गांव निम्बाहेड़ी थाना टपूकड़ा,तौफीक निवासी निम्बाहेड़ी थाना टपूकड़ा और तीसरा बदमाश शाहिद उर्फ कालू निवासी डाकपुरी थाना तिजारा है. इन बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में लूट, हत्या, डकैती, गोतस्करी, पशुधन चोरी और एटीएम उखाड़ने की वारदातों को अंजाम देना बताया है. जिन के खिलाफ थानों में दर्जनों मामले दर्ज है.