भिवाड़ी (अलवर). जिले की भिवाड़ी पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने वाले हाईप्रोफाइल गिरोह का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने अन्तर्राजीय तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गैंग के मुखिया वीरेंद्र सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. प्राप्त जानकरी के अनुसार आरोपी करीब 7-8 प्रेदेशों में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. शातिर बदमाश एटीएम बूथ में ग्राहकों को विश्वास में लेकर एटीएम कार्ड को स्वाइप कर ब्लूटूथ के माध्यम से कॉपी कर उसका क्लोन तैयार कर लेते हैं. शातिरों ने इससे अनेकों लोगों से करोड़ों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
बता दें कि बदमाश हरियाणा के सोनीपत इलाके के रहने वाले हैं. ततारपुर पुलिस थाना क्षेत्र से सोमवार रात पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों से एक होंडा सिटी कार, एक एटीएम कार्ड क्लोन तैयार करने की मशीन और एक मोबाइल जब्त किया है.
पढ़ें- अलवर: खनिज विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि लगभग इस प्रकार की गैंग का खुलासा पहली बार किया गया है. वहीं जानकारी ये भी मिल रही है कि आरोपी लम्बे समय से इस प्रकार के कार्यों में लिप्त थे, लेकिन कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े थे.