बानसूर (अलवर). क्षेत्र में पुलिस ने 2 दिन पूर्व हुई फायरिंग मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व गांव रसनाली में योगेंद्र नामक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज जारी है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की और फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी महेंद्र सिंह, उदय सिंह और नरेश कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व आपसी रंजिश को लेकर देर सायको गांव में फायरिंग की घटना हुई थी. जिस पर बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं इस मामले को लेकर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भी बानसूर शुक्रवार को पहुंचे थे और थानाधिकारी अवतार सिंह को मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिए थे.
बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि टीम में हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण कांस्टेबल बच्चन सिंह और हेड कांस्टेबल देवी सिंह की अहम भूमिका रही. वहीं डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने फायरिंग का पर्दाफाश होने के बाद कहा कि बानसूर में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस कोई कोताहाई नहीं बरतेगी.