बहरोड़ (अलवर). नीमराना उपखण्ड के कुतिना गांव में बारिश के बाद गिरे ओलों के कारण बिजली पोल के पास से गुजर रही 25 बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई.
इस हादसे की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने पावर हाउस में फोन कर विद्युत लाइन को कटवाया. बिजली विभाग की लापरवाही से 25 बकरियों के मर जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें: डैम में नहाने गई 2 सगी बहनों की डूबने से मौत, घर में पसरा मातम
मुआवजे की मांग
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है. गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग भी की है. ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम करने का प्रयास किया. उन्होंने मौके पर ही सभी बकरियों का पोस्टमार्टम करवाने और बकरी मालिक को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की.