अलवर. जिला पुलिस ने अलवर जयपुर सड़क मार्ग पर नटनी का बारा के पास गश्त के दौरान गायों की खेप को पकड़ा. अकबरपुर थाना अंतर्गत मंगलवार रात गश्त के दौरान गौ तस्करों के चंगुल से गायों को मुक्त कराया. पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल हजारीलाल, कांस्टेबल इंद्राज गुर्जर और जगदीश बीती रात को गश्त के दौरान नटनी का बारा के पास खड़े हुए थे. उसी समय जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक में गाय होने का शक जाहिर हुआ. इस पर ट्रक को पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की.
पुलिस की कोशिश देख चालक घबरा गया और ट्रक तेज गति से भगाने लगा. ट्रक का पीछा किया गया. तकरीबन 10 किलोमीटर दूर अहमदपुर की पहाड़ियों में गौ तस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने ट्रक को जप्त कर तलाशी ली तो उसमें कचरे की तरह गाय भरी हुई थीं. इन 23 गायों को गौशाला में छोड़ा गया. पुलिस अब गो तस्करों की तलाश कर रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की. हरियाणा की तरफ जाने वाले सड़क मार्गों पर खास चौकसी बरती गई. लेकिन उसके बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. अधिकारियों के अनुसार तस्करों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर का नाम आए दिन गौतस्करी के लिए सुर्खियों में बना रहता है. मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी हो चुकी है. 2017 में पहलू खान संग हुई भीड़ की बर्बरता अब भी लोगों के जेहन में ताजा है. तब गौ तस्करी के नाम पर उसे इतना पीटा गया था कि उसकी जान चली गई थी. 2018 में भी रामगढ़ में अकबर के साथ ऐसा ही सुलूक हुआ था. उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पढ़ें-हरियाणा में बोलेरो समेत जिंदा जले दो युवक, जली हुई गाड़ी के अंदर मिली कंकाल बनी लाशें