बानसूर (अलवर). बानसूर में बदमाशों ने शनिवार रात को एक पिकअप गाड़ी सवार से लूटपाट की वरदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार कोटपूतली रोड टोल प्लाजा से आगे साबी नदी के पास पिकअप ड्राइवर और उसका अन्य 1 साथी एक भैंस बेच कर वापस अपने गांव रामसिंहपुरा, जिला सीकर जा रहे थे. तभी अचानक एक थार गाड़ी से आए बदमाशों ने थार गाड़ी आगे लगाकर पिकअप गाड़ी को रोका.
बताया जा है, कि उसी दौरान थार गाड़ी से उतरकर बदमाशों ने पिकअप ड्राइवर को धमकी देकर 20 हजार रुपए लूट लिए. पीड़ित पिकअप ड्राइवर ने पुलिस थाने में पहुंचकर केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- अलवरः पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं एएसआई हनुमान प्रसाद ने बताया, कि पिकअप ड्राइवर सतपाल जाट निवासी रामसिंहपुरा, जिला सीकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि भैंस बेचकर वापस गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में साबी नदी से पहले अज्ञात बदमाश धमकाकर 20 हजार रुपए छीनकर ले गए.