ETV Bharat / state

अलवर को मिली कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज, जारी रहेगा टीकाकरण - कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज अलवर पहुंची

अलवर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए अब लोग तेजी से वैक्सीन लगवाने लगे है. अब सभी वैक्सीन सेंटरों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. ऐसे में वैक्सीन खत्म होने की बातें भी सामने आ रही हैं जो लोगों के लिए चिंता का सबब है. हालांकि राजस्थान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा वैक्सीन अलवर जिले को दी जा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर....

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
अलवर में मिली कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:32 AM IST

अलवर. जिले में जहां एक तरफ कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग अब वैक्सीन लगवाने लगे हैं. अब सभी वैक्सीन सेंटरों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. ऐसे में वैक्सीन खत्म होने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. अलवर जिले में बड़ी संख्या में लोग टीके लगवा रहे हैं, राजस्थान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा वैक्सीन अलवर जिले को दी जा रही है.

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज बुधवार को अलवर पहुंची हैं. इसमें से 19 हजार 650 से डोज गुरुवार सुबह जिले के 15 ब्लॉक में वितरित कर दी गई, हालांकि डोज कम है, इसलिए पहले की तुलना में कम लोगों को वैक्सीन लग सकेंगी. वहीं कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक केस अलवर शहर में ही सामने आ रहे हैं, इस कारण अलवर शहर में वैक्सीन के 32 सौ डोज दिए गए हैं. इसके अलावा दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक 2 हजार डोज तिजारा को दिए गए हैं, वहां भी पिछले दिनों में संक्रमण काफी बढ़ गया है. इसके अलावा अन्य अधिकतर ब्लॉक को करीब एक हजार से 1200 डोज के आसपास दिए गए हैं.

यह भी पढ़े: राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू

जिले की जनसंख्या को देखते हुए यहां एक बार में एक लाख वैक्सीन के डोज की जरूरत है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों अलवर जिले में एक दिन में 25 हजार से अधिक वैक्सीन लगना शुरू हो गई थी, यह रफ्तार लगातार बढ़ रही थी लेकिन, इस बीच में वैक्सीन ही खत्म हो गई. वहीं कई बार वैक्सीन खत्म होने के कारण यह रफ्तार टूट गई है. इसके साथ ही दूसरी तरफ वैक्सीन आने का क्रम टूटने के सात संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई. अब जिले में 300 के आसपास पॉजिटिव एक दिन में आने लगे हैं. वहीं मार्च में बहुत कम पॉजिटिव आ रहे थे. उस समय जिले में एक दिन में 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने लगी थी.

अलवर. जिले में जहां एक तरफ कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग अब वैक्सीन लगवाने लगे हैं. अब सभी वैक्सीन सेंटरों पर लोगों की लंबी कतार देखी जा रही है. ऐसे में वैक्सीन खत्म होने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है. अलवर जिले में बड़ी संख्या में लोग टीके लगवा रहे हैं, राजस्थान में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा वैक्सीन अलवर जिले को दी जा रही है.

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की 20 हजार डोज बुधवार को अलवर पहुंची हैं. इसमें से 19 हजार 650 से डोज गुरुवार सुबह जिले के 15 ब्लॉक में वितरित कर दी गई, हालांकि डोज कम है, इसलिए पहले की तुलना में कम लोगों को वैक्सीन लग सकेंगी. वहीं कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक केस अलवर शहर में ही सामने आ रहे हैं, इस कारण अलवर शहर में वैक्सीन के 32 सौ डोज दिए गए हैं. इसके अलावा दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक 2 हजार डोज तिजारा को दिए गए हैं, वहां भी पिछले दिनों में संक्रमण काफी बढ़ गया है. इसके अलावा अन्य अधिकतर ब्लॉक को करीब एक हजार से 1200 डोज के आसपास दिए गए हैं.

यह भी पढ़े: राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू

जिले की जनसंख्या को देखते हुए यहां एक बार में एक लाख वैक्सीन के डोज की जरूरत है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों अलवर जिले में एक दिन में 25 हजार से अधिक वैक्सीन लगना शुरू हो गई थी, यह रफ्तार लगातार बढ़ रही थी लेकिन, इस बीच में वैक्सीन ही खत्म हो गई. वहीं कई बार वैक्सीन खत्म होने के कारण यह रफ्तार टूट गई है. इसके साथ ही दूसरी तरफ वैक्सीन आने का क्रम टूटने के सात संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई. अब जिले में 300 के आसपास पॉजिटिव एक दिन में आने लगे हैं. वहीं मार्च में बहुत कम पॉजिटिव आ रहे थे. उस समय जिले में एक दिन में 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.