अलवर. जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने केन्ट्रा चालक की हत्या के शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या के मामले में इस्तेमाल की गई बाइक व चाकू को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने गुरुवार को पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है. जहां सभी आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.
यह था मामला: बंद बॉडी केन्ट्रा में जयपुर से परचून का सामान भर कर चालक दिल्ली ले जा रहा था. रास्ते में अज्ञात लोगों ने चालक की हत्या कर दी और शव को केन्ट्रा में भरे सामान के बीच छुपा दिया. केन्ट्रा को अगवा कर लिया. जिसके बाद फ्यूल खत्म होने पर रामगढ़ थाने के ललावंडी गांव के पास छोड़ कर चले गए. यह घटना करीब 5 या 6 अगस्त की है. जब चालक सामान लेकर नहीं पहुंचा, तो मालिक जीपीएस की मदद से 8 अगस्त को केन्ट्रा तक पहुंचा और सामान सही मिलने पर उसे लेकर चला गया.
पढ़ें: संदिग्ध अवस्था में युवक की मिली लाश, परिजनों का हत्या का आरोप, अस्पताल के बाहर हंगामा
जब दिल्ली में नो एंट्री के कारण गाड़ी को फरीदाबाद सराय टोल पर खड़ा किया, तो उसमें से खून टपकने लगा. तब जाकर चालक के शव का पता चला. जिसके बाद 12 अगस्त को रामगढ़ थाने में चालक की हत्या का मामला दर्ज कराया गया. रामगढ़ पुलिस में हत्या में मामला दर्ज कर तकनीकी सूत्रों व सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश किया था. जो कोर्ट के आदेश पर पीसी रिमांड पर चल रहे थे. अन्य शेष दो आरोपी फरार चल रहे थे.
पढ़ें: हत्या के प्रयास के केस में फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, 2 शराब तस्कर भी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी दबिश देकर मोहित पुत्र जोगिंदर सिंह, अजीत पुत्र अमरसिंह को गिरफ्तार किया. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व बाइक को भी बरामद किया गया है. आज पांचो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया. रामगढ़ थाना अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि केन्ट्रा चालक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया है. जो दो आरोपी फरार चल रहे थे. उन्हें दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. आज हत्या में शामिल सभी 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया.