राजगढ़ (अलवर). पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलवा स्थित खान की बास में बंद पड़ी खान में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज राजगढ़ चिकित्सालय में चल रहा है.
थानाधिकारी हरि सिंह धायल ने बताया कि सूचना मिली की बंद पड़ी खान में 5 युवक गिर गए है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से खान में गिरे हुए पांचों युवकों को बाहर निकाला गया. सभी घायल युवकों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां से तीन युवकों को गंभीर अवस्था मे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. वहीं दो युवक प्रदीप सैनी और दीपू सैनी की मौत हो गई.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020: चौथे चरण का मतदान आज, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच चुनी जाएगी गांव की सरकार
घटना को लेकर मृतक प्रदीप के पिता पप्पूराम ने रिर्पोट पेश कर बताया कि मेरे पुत्र सहित उसके दोस्त चुनाव प्रचार में गए हुए थे. जहां अंधेरा होने के कारण बंद पड़ी खान में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.