अलवर. जिले में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भिवाड़ी में 6 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र में एक हाउसिंग सोसायटी में 17 साल के नाबालिग लड़के ने एक 6 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसकी भनक आसपास रहने वाले लोगों को लग गई. पीड़िता के परिजनों ने भिवाड़ी के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म: मामला वापस नहीं लेने पर गांव से किया बेदखल, जंगल में रहने को मजबूर पीड़िता और परिजन
पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग आरोपी को निरुद्ध कर लिया है. महिला थाना पुलिस ने मामले की जांच डीएसपी महिला सेल को सौंप दी है. बता दें कि भिवाड़ी में पिछले 15 दिन में नाबालिग से छेड़खानी और रेप का यह तीसरा मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: महिला ने यातायात के एएसआई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
भिवाड़ी महिला थाने की उप निरीक्षक अखिलेश ने बताया कि गत शाम को एक निजी हाउसिंग सोसायटी में 6 साल की मासूम से छेड़खानी की गई थी. पीड़िता के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसके बाद आरोपी नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है.