ETV Bharat / state

अलवर: अपहरण के कुछ ही घंटे में बरामद हुआ 13 साल का मासूम, व्हाट्सएप के जरिए मांगी थी फिरौती - बहरोड़ में बच्चे की किडनैपिंग

अलवर के बहरोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत (kidnapped) बच्चे को कोटपूतली के देवनारायण मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है. जहां अज्ञात बदमाशों ने बीते शुक्रवार को बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगी थी.

बहरोड़ अपहृत बच्चा बरामद, Behror kidnapped child recovered
बहरोड़ अपहृत बच्चा बरामद
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 8:49 AM IST

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में शुक्रवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने 13 साल के बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगी थी. जहां मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू की. जिसके बाद बच्चे को कोटपूतली के देवनारायण मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है.

थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि शुक्रवार शाम को बहरोड़ के कल्याणपूरा गांव से फोन के जरिए सूचना मिली कि एक 13 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है, वहीं बदले में व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांग रहे हैं. जिसके बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहरोड़ डीएसपी मदन लाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मोबाइल नंबरों के आधार पर लोकेशन के बारे के जानकारी लेकर अलग-अलग टीमें भेजी गई. जिस पर मोबाइल नंबर के आधार पर कोटपूतली के देवनारायण मंदिर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

साथ ही पुलिस बच्चे को बहरोड़ थाने ले आई है और पूरे मामले में जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा गांव के बाहर साइकिल चला रहा था, एक घंटे तक बच्चा घर नहीं आया तो परिजनों ने आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं भी बच्चे के बारे में पता नहीं चल पाया. जिसके बाद बच्चे के परिजनों के मोबाइल पर फोन के जरिए फिरौती मांगी गई, तब जाकर पूरा मामला सामने आया और पुलिस को मामले में जानकारी दी गई.

पढ़ें- दुनिया के 100 शहरों में जयपुर शामिल, नाइट और स्काई टूरिज़्म के कारण टाइम्स मैगजीन ने सूची में दी जगह

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहरोड़ डीएसपी मदन लाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनोद सांखला ने विशेष टीम गठित कर मोबाइल नंबरों के आधार पर लोकेशन के बारे के जानकारी लेकर अलग-अलग टीमें भेजी गई. जिसके बाद दो घंटे बाद ही बच्चे को अपने साथ पुलिस थाने ले आई. जहां पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है.

बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में शुक्रवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने 13 साल के बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगी थी. जहां मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू की. जिसके बाद बच्चे को कोटपूतली के देवनारायण मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया है.

थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि शुक्रवार शाम को बहरोड़ के कल्याणपूरा गांव से फोन के जरिए सूचना मिली कि एक 13 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है, वहीं बदले में व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांग रहे हैं. जिसके बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहरोड़ डीएसपी मदन लाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मोबाइल नंबरों के आधार पर लोकेशन के बारे के जानकारी लेकर अलग-अलग टीमें भेजी गई. जिस पर मोबाइल नंबर के आधार पर कोटपूतली के देवनारायण मंदिर के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

साथ ही पुलिस बच्चे को बहरोड़ थाने ले आई है और पूरे मामले में जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा गांव के बाहर साइकिल चला रहा था, एक घंटे तक बच्चा घर नहीं आया तो परिजनों ने आसपास तलाश किया, लेकिन कहीं भी बच्चे के बारे में पता नहीं चल पाया. जिसके बाद बच्चे के परिजनों के मोबाइल पर फोन के जरिए फिरौती मांगी गई, तब जाकर पूरा मामला सामने आया और पुलिस को मामले में जानकारी दी गई.

पढ़ें- दुनिया के 100 शहरों में जयपुर शामिल, नाइट और स्काई टूरिज़्म के कारण टाइम्स मैगजीन ने सूची में दी जगह

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहरोड़ डीएसपी मदन लाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी विनोद सांखला ने विशेष टीम गठित कर मोबाइल नंबरों के आधार पर लोकेशन के बारे के जानकारी लेकर अलग-अलग टीमें भेजी गई. जिसके बाद दो घंटे बाद ही बच्चे को अपने साथ पुलिस थाने ले आई. जहां पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.