अलवर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 400 से अधिक हो चुकी है. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना की चेन तोड़ने में पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रहे हैं. अनलॉक होने के बाद हालात ज्यादा खराब होते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शुरुआती दौर में अलवर में कोरोना का प्रभाव अन्य जगहों की तुलना में कम था. लेकिन सीमावर्ती जिला होने के कारण लगातार कोरोना का खतरा बना हुआ था. गुरुवार को 13 नए मामले सामने आए, इसमें 7 मरीज अलवर शहर के हैं. अलवर शहर की गुरुनानक कॉलोनी से चार, सूर्य नगर, स्कीम नंबर 10, शिवाजी पार्क, मेवात नगर से एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके अलावा 6 पॉजिटिव मरीज भिवाड़ी और टपूकड़ा में मिले हैं.
पढ़ें: अलवर: दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के बाद IG एस सेंगाथिरपहुंचे रामगढ़
डॉक्टरों ने बताया कि 1 जून के बाद अलवर शहर के भिवाड़ी में सबसे अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल रहे हैं. इन दोनों जगह के पॉजिटिव पूरे जिले में आए संक्रमित के दोगुने से अधिक हैं. वहीं भिवाड़ी में 90 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि अलवर शहर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 75 पहुंच चुका है. जबकि जिले में अनलॉक के बाद 348 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
अलवर में बारिश का दौर शुरू
वहीं अचानक मौसम में बदलाव होने के कारण बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इससे तापमान में गिरावट हुई है. तो वहीं सर्दी भी महसूस होने लगी है. मानसून की दस्तक से पहले पूरे जिले में बारिश का दौर देखने को मिला. गुरुवार को दिन के समय बारिश हुई तो वहीं, 16 एमएम बारिश दर्ज की गई.