अलवर. जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. प्रदेश में जयपुर व जोधपुर के बाद सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस अलवर से आने लगे हैं. जबकि दूसरी लहर की शुरूआत में अलवर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम थी लेकिन, अब संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों ने सभी को परेशान कर दिया है. अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1 हजार 621 पॉजिटिव आए हैं.
अलवर में बुधवार को 1123 नए मरीज पॉजिटिव मिले. जिले में अब तक 35 हजार 851 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जिले के निजी व सरकारी हॉस्पिटल से बुधवार को 546 लोग डिस्चार्ज हुए. जिले में 967 कोरोना के मरीज भर्ती हैं. इनमें से 557 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जबकि 116 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. 61 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. साथ ही मरीजों को आइसोलेट भी किया जा रहा है. जिले में 280 बेड पर लोग आइसोलेट हैं.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 9041 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अब तक कुल 116 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. बिगड़ते हालात के बीच अलवर में एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार 55 से अधिक हो चुकी है.
जिले में सबसे अधिक अलवर शहर से 275 कोरोना पॉजिटिव आए. तिजारा से 104 और रामगढ से 101 नए संक्रमित आ गए. बाकी अन्य ब्लॉक से भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होने का क्रम जारी है. अब गांवों से भी संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं. जबकि दूसरी और अस्पतालों में ऑक्सीजन के बेड फुल हो चुके हैं. प्रशासन बेड बढ़ाने की मशक्कत में लगा हुआ है.
जिले में आए नए मरीज
- अलवर शहर-275
- तिजारा-104
- रामगढ़-101
- लक्ष्मणगढ़-78
- खेड़ली-77
- थानागाजी-66
- राजगढ़-62
- किशनगढ़बास-53
- मालाखेड़ा व मुण्डावर-52-52
- बानसूर-51
- भिवाड़ी-47
- बहराेड़-22
- कोटकासिम-12
अलवर में कोरोना की रफ्तार
तारीख | कोरोना केस |
28 अप्रैल | 1123 |
27 अप्रैल | 1358 |
26 अप्रैल | 1621 |
25 अप्रैल | 1324 |
24 अप्रैल | 891 |
23 अप्रैल | 701 |
22 अप्रैल | 756 |
21 अप्रैल | 915 |