बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ में स्थित बिजली निगम के पॉवर हाउस में चोरी होने का मामला सामने आया है. रीको क्षेत्र में बिजली निगम के दफ्तर और पॉवर हाउस में रखे ट्रांसफार्मर्स से कॉपर चोरी होने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. हालांकि इसमें मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है.
बहरोड़ के रीको औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात पांच से अधिक चोरों ने विद्युत विभाग के ग्रामीण कार्यालय पर धावा बोलकर करीब 10 लाख रुपए का कॉपर चुरा ले गए. मामले की सूचना गार्ड के द्वारा पास की कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी को दी गई. जैसे ही चोरों को इस बात की भनक लगी, वे मौके से ही फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में दिनदहाड़े 85 तोले सोने के गहने सहित कुल 55 लाख की चोरी
बहरोड़ ग्रामीण के सहायक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि ऑफिस में गार्ड के द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग ऑफिस में घुस गए और ट्रांसफार्मरों में चोरी कर रहे हैं. इस पर हम लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी चोर मौके से फरार हो चुके थे. इसको लेकर बहरोड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. चोरों के द्वारा चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसको आधार मानकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.