केकड़ी (अजमेर). शादी में लड़कियों को छेड़ रहे युवकों को टोकना एक शख्स को भारी पड़ गया. युवकों ने टोकने वाले व्यक्ति का पीछा कर सुनसान जगह पर जमकर मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार केकड़ी निवासी गोपाल वैष्णव कालेड़ा कंवरजी में शादी में गया हुआ था. वहां पर शरारती युवक लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. इस पर उसने युवकों को टोक दिया. युवकों को यह बात नागवार गुजरी और गोपाल वैष्णव की रैकी शुरू कर दी. गोपाल वैष्णव कालेड़ा कंवरजी से शादी के बाद बाजटा होते हुए मोलकिया से आगे ही आया था कि इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार होकर कुछ युवक आए और उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें- शर्मनाक: प्रधानाचार्य ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाकर करता था ब्लैकमेल
इस दौरान युवकों ने उसके साथ सरियों और लकड़ियों से जमकर मारपीट करते हुए अधमरा छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद उसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.
चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
केकड़ी के जूनियां गांव में अंतर्मना ग्रेनाइट माइंस संचालक की ओर से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने और तालाब के पानी की आव को बंद करने के खिलाफ ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जूनियां गांव में हिंगोनिया रोड़ पर धोवनिया तालाब की पानी की आव के पास अन्तर्मना ग्रेनाइट माइंस चल रही है.
माइंस संचालक ने पास में ही स्थित चारागाह भूमि पर अवैध रूप से मलबा और पत्थर डालकर कब्जा कर लिया है. चारागाह भूमि पर कब्जे से जानवरों के सामने चरने का संकट आ गया है. अन्तर्मना माइंस संचालक ने धोवनियां तालाब की पानी की आव को भी बंद कर दिया है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी कई बार प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
ग्रामीणों ने बताया कि जब भी ग्रामीण माइंस संचालक से शिकायत करता है तो संलालक ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सात दिन में चारागाह भूमि, गैर मुख्य रास्ते और तालाब की आव से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो ग्रामीणा धरना प्रदर्शन करेंगे.