ब्यावर (अजमेर). ब्यावर के फतेहपुरिया दोयम स्थित पूनम विहार कॉलोनी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
यहां पर परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार करवाने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस ने आत्महत्या का प्रकरण दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे की लाठी समझ जिसे घर जमाई बनाया, वही बन गया काल
सदर थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया, बुधवार सुबह थाने पर सूचना मिली थी कि पूनम विहार कॉलोनी निवासी सीताराम पुत्र श्यामलाल खटीक ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एकेएच की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.