अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ की नस काट कर खुदकुशी का प्रयास किया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. हाथ की नस काटने के बाद पुलिस के जवान इकट्ठा हो गए और उन्होंने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश सामरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
घायल युवक नौसर घाटी निवासी मोहम्मद इकबाल बताया जा रहा है. इकबाल के पास से एक पत्र भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने 2 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और इससे दहशत में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पत्र में इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार उसको दो लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा है, जिनके नाम अकबर और जफर हैं.
दोनों ही लोग उसे घर पर आकर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 6 महीने से वह काफी परेशान है और डर के साए में अपनी जिंदगी गुजार रहा है. जिसके चलते मंगलवार को परेशान होकर उसने अपने हाथ की नस काटी है. पुलिस कप्तान ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद इकबाल का लिखा नोट पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा कर जांच शुरू कर दी गई है.
फिलहाल, पीड़ित युवक की हालत ठीक है. उसका ज्यादा खून नहीं बहा है. पुलिस कप्तान के अनुसार इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. वहीं, किन लोगों की ओर से इकबाल को लगातार परेशान किया जा रहा था और उसके पीछे क्या कारण थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है.