ETV Bharat / state

युवक ने अजमेर SP ऑफिस के बाहर उठाया आत्मघाती कदम, काट ली हाथ की नस - young man cut the nerve of the hand

अजमेर में एसपी कार्यालय के बाहर एक युवत ने अपने हाथ की नस काट ली. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल युवक की हालत ठीक है. युवक की जेब से एक पत्र मिला है, जिसमें युवक ने लिखा है कि वह दो लोगों से परेशान होकर ऐसा कदम उठा रहा है. युवक ने पत्र में लिखा कि दो व्यक्ति उसे लगातार मारने की धमकी दे रहे हैं. इससे वह परेशान है.

Ajmer SP Kunwar Rashtdeep, young man cut the nerve of the hand
युवक ने एसपी ऑफिस के बाहर काटी हाथ की नस
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:41 PM IST

अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ की नस काट कर खुदकुशी का प्रयास किया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. हाथ की नस काटने के बाद पुलिस के जवान इकट्ठा हो गए और उन्होंने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश सामरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

घायल युवक नौसर घाटी निवासी मोहम्मद इकबाल बताया जा रहा है. इकबाल के पास से एक पत्र भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने 2 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और इससे दहशत में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पत्र में इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार उसको दो लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा है, जिनके नाम अकबर और जफर हैं.

युवक ने एसपी ऑफिस के बाहर काटी हाथ की नस

पढ़ें- Exclusive : जेल में बंद कैदी ना हो डिप्रेशन का शिकार...सकारात्मक बदलाव का करेंगे पूरा प्रयास : बीएल सोनी

दोनों ही लोग उसे घर पर आकर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 6 महीने से वह काफी परेशान है और डर के साए में अपनी जिंदगी गुजार रहा है. जिसके चलते मंगलवार को परेशान होकर उसने अपने हाथ की नस काटी है. पुलिस कप्तान ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद इकबाल का लिखा नोट पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा कर जांच शुरू कर दी गई है.

फिलहाल, पीड़ित युवक की हालत ठीक है. उसका ज्यादा खून नहीं बहा है. पुलिस कप्तान के अनुसार इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. वहीं, किन लोगों की ओर से इकबाल को लगातार परेशान किया जा रहा था और उसके पीछे क्या कारण थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

अजमेर. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ की नस काट कर खुदकुशी का प्रयास किया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. हाथ की नस काटने के बाद पुलिस के जवान इकट्ठा हो गए और उन्होंने कंट्रोल रूम पर घटना की सूचना दी. जिसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश सामरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.

घायल युवक नौसर घाटी निवासी मोहम्मद इकबाल बताया जा रहा है. इकबाल के पास से एक पत्र भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने 2 लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और इससे दहशत में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है. पत्र में इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार उसको दो लोगों की ओर से परेशान किया जा रहा है, जिनके नाम अकबर और जफर हैं.

युवक ने एसपी ऑफिस के बाहर काटी हाथ की नस

पढ़ें- Exclusive : जेल में बंद कैदी ना हो डिप्रेशन का शिकार...सकारात्मक बदलाव का करेंगे पूरा प्रयास : बीएल सोनी

दोनों ही लोग उसे घर पर आकर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 6 महीने से वह काफी परेशान है और डर के साए में अपनी जिंदगी गुजार रहा है. जिसके चलते मंगलवार को परेशान होकर उसने अपने हाथ की नस काटी है. पुलिस कप्तान ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद इकबाल का लिखा नोट पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवा कर जांच शुरू कर दी गई है.

फिलहाल, पीड़ित युवक की हालत ठीक है. उसका ज्यादा खून नहीं बहा है. पुलिस कप्तान के अनुसार इस पूरे मामले में जांच की जा रही है. वहीं, किन लोगों की ओर से इकबाल को लगातार परेशान किया जा रहा था और उसके पीछे क्या कारण थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.