नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद में गुरुवार को एक विवाहिता ने फ्रामजी चौक स्थित लाल डिग्गी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर लाल डिग्गी पर कार्य करने वाले मजदूरों सहित अन्य ने महिला को कूदते देख डिग्गी में से उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचकर विलाप करने लगे. वहीं परिजनों ने परिवार के ही एक युवक पर महिला के साथ छेड़खानी और परेशान करने का आरोप लगाया. जबकि युवक का कहना है, उसके परिवार वाले गलत आरोप लगा रहे हैं. महिला ने मुझे लाल डिग्गी से किसी अन्य के मोबाइल से फोन करके बुलाया था. जब मैं वहां पहुंचा तो वह कूद चुकी थी, जिसको लोगों ने बाहर निकाल लिया. उसके पश्चात मैं महिला को अस्पताल लेकर आया, युवक ने परिजनों के आरोपों को गलत ठहराते हुए बताया, महिला के होश में आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी जेल में कैदी ने खुदकुशी का किया प्रयास
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी करीब चार साल पहले हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही महिला वापस अपने पीहर नसीराबाद आ गई. मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना सीआई भवर सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले में पूछताछ की. विवाहिता की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने महिला को नसीराबाद अस्पताल से अजमेर रेफर कर दिया. फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.