अजमेर. मुख बधिर लोगों के लिए अपनी पीड़ा बताना भी एक पहाड़ चढ़ने के बराबर होता है ऐसा ही कुछ नजारा आज अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी पीड़ा बताने के लिए पहुंचा मगर अपनी पीड़ा को समझाने के अलावा के पास कोई चारा नहीं था जिस कारण पुलिस के अधिकारी भी उनकी पीड़ा को नहीं समझ पाए.
उसी समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता किसी काम से बाहर गई थी. महिला ने मौका देखकर अतुल गस्ती के सामने भी अपना दुखड़ा रोना शुरू कर दिया मगर समझा नहीं पाई. जिसके बाद महिला और क्रोधित हो गई और अपने पति पर ही गुस्सा करने लगी. एएसपी सरिता सिंह जैसे ही अपनी कार में बैठी तो महिला पीछे पीछे जाने लगी और गार्ड के गेट बंद करने के दौरान बीच मे गयी जिक बाद महिला कांस्टेबलो न महिला को वहाँ से खदेड़ा ओर दूर हटाया.
जिसके बाद एसीपी ने महिला को अस्पताल लेजाने के आदेश दिया. जिसके बाद सरित सिंह ने बताया की महिला मानसिक रोगी है और उसे बच्चे उसका इलाइ करवाते है तो वह सोचती है कि वह उसे मारने की कोशिश कर रहे है. जिसकी शिकायत महिला यहां करने आ रही है.