ETV Bharat / state

बीसलपुर बांध से हर घंटे 18 हजार क्युसेक पानी की निकासी जारी - kekri news

प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बांध बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी हैं. सोमवार को दो गेटों से 50-50 सेमी खोलकर 6 हजार क्युसेक और मंगलवार से 1.5-1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है.

Withdrawal 18K cusec water, kekri news, अजमेर खबर
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 3:20 AM IST

केकड़ी (अजमेर). बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी होने से नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से मंगलवार से 1.5-1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है. जिससे अभावग्रस्त गांवो के तालाबों को भरा जा रहा है. बांध का जलस्तर 315.50 आरएल है.

दरअसल, बांध के ओवरफ्लो पानी से टोडारायसिंह के कई गांवो के एनिकटों और तालाबों में पानी छोड़ा जा रहा है. इस ओवरफ्लो पानी से इन जलाशयों को भरा जा रहा है. नहरों सें बोटून्दा, रामपुरा, कुरासियां, कंवरावास, बासेड़ा, सालग्यावास, गणेती, करेड़ा, मोर भाटियान के जलाशयों में पानी भरा जा रहा है. त्रिवेणी का गेज 1.90 मीटर हैं. मंगलवार को बांध की बांयी नहर में करीब 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसे बढ़ाकर बुधवार को 80 क्यूसेक कर दिया गया है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी

पढ़े- चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी
बता दें कि बीसलुपर बांध से हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी की जा रही हैं. इस व्यर्थ बहते पानी को सरकार की ईसरदा परियोजना के अधूरी होने से किसी काम में नहीं लिया जा सकेगा. अन्यथा इस पानी से कई गांवों में पेयजल की सप्लाई की जा सकती थी. लेकिन ईसरदा परियोजना के पूरा न होने से ये पानी किसी काम में नहीं आ पा रहा है.

पढ़े- भारत में तत्काल शहरी निकाय में सुधार किया जाना चाहिएः असंगठित कामगार कांग्रेस

बांध पर पर्यटकों की आवाजाही बंद
इसी कारणवश, बीसलपुर बांध पर पर्यटकों की आवाजाही से सुरक्षा के चलते बुधवार से ही बंद कर दी गयी हैं. पिछले दिनों बांध के गेट खोलते समय बांध को देखने के लिए पर्यटकों की आवाजाही चालू थी. लेकिन बांध पर बुधवार को पर्यटकों की आवाजाही उच्च अधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई. बांध में ड़ाई नदी और खारी नदी से भी पानी की आवक लगातार जारी है.

केकड़ी (अजमेर). बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी होने से नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है. बांध से मंगलवार से 1.5-1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है. जिससे अभावग्रस्त गांवो के तालाबों को भरा जा रहा है. बांध का जलस्तर 315.50 आरएल है.

दरअसल, बांध के ओवरफ्लो पानी से टोडारायसिंह के कई गांवो के एनिकटों और तालाबों में पानी छोड़ा जा रहा है. इस ओवरफ्लो पानी से इन जलाशयों को भरा जा रहा है. नहरों सें बोटून्दा, रामपुरा, कुरासियां, कंवरावास, बासेड़ा, सालग्यावास, गणेती, करेड़ा, मोर भाटियान के जलाशयों में पानी भरा जा रहा है. त्रिवेणी का गेज 1.90 मीटर हैं. मंगलवार को बांध की बांयी नहर में करीब 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसे बढ़ाकर बुधवार को 80 क्यूसेक कर दिया गया है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी

पढ़े- चिदंबरम गिरफ्तार, कल CBI कोर्ट में होगी पेशी, कांग्रेस समर्थकों का विरोध

हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी
बता दें कि बीसलुपर बांध से हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी की जा रही हैं. इस व्यर्थ बहते पानी को सरकार की ईसरदा परियोजना के अधूरी होने से किसी काम में नहीं लिया जा सकेगा. अन्यथा इस पानी से कई गांवों में पेयजल की सप्लाई की जा सकती थी. लेकिन ईसरदा परियोजना के पूरा न होने से ये पानी किसी काम में नहीं आ पा रहा है.

पढ़े- भारत में तत्काल शहरी निकाय में सुधार किया जाना चाहिएः असंगठित कामगार कांग्रेस

बांध पर पर्यटकों की आवाजाही बंद
इसी कारणवश, बीसलपुर बांध पर पर्यटकों की आवाजाही से सुरक्षा के चलते बुधवार से ही बंद कर दी गयी हैं. पिछले दिनों बांध के गेट खोलते समय बांध को देखने के लिए पर्यटकों की आवाजाही चालू थी. लेकिन बांध पर बुधवार को पर्यटकों की आवाजाही उच्च अधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई. बांध में ड़ाई नदी और खारी नदी से भी पानी की आवक लगातार जारी है.

Intro:Body:केकड़ी-प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बांध व जयपुर,अजमेर व टोंक जिले की लाईफलाईन बीसलपुर बांध के भराव क्षमता के मुकाबले पुरा भरने पर सोमवार को बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी गई । जिसके बाद तीसरे दिन भी लगातार पानी की आवक को देखते हुए बुधवार को भी बांध के दो गेटो से पानी की निकासी लगातार जारी है। सोमवार को बांध के दो गेटो से 50-50 सेमी. खोलकर 6 हजार क्युसेक पानी छोड़ा गया। दूसरे दिन भी बांध में पानी की लगातार आवक को देखते हुए पानी की निकासी को तिगुना करते हुए हर घंटे 18 हजार क्यूसेक किया गया। जो बुधवार को भी बरकरार रही। बुधवार को भी दो गेटो को डेढ़-डेढ़ मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं। बांध के दो गेटों को 1.5-1.5 मीटर खोलकर 18 हजार क्युसेक हर घंटे पानी की निकासी की जा रही है। इसके अलावा बांध की बांयी नहर से 80 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
त्रिवेणी का गेज 1.90 मीटर-
बीसलपुर बांध की सहायक नदी बनास से पानी की आवक लगातार जारी है। त्रिवेणी का गेज 1.90 मीटर पर चल रहा है। बांध में ड़ाई नदी व खारी नदी से भी पानी की आवक जारी है। बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर है।
बांयी नहर से 80 क्युसेक पानी छोड़ा-
बीसलपुर बांध से भी नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे अभावग्रस्त गांवो के तालाबों को भरा जा रहा है। मंगलवार को बांध की बांयी नहर में करीब 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिसे बढ़ाकर बुधवार को 80 क्यूसेक कर दिया गया। बांध के ओवरफलो पानी से टोड़ारायसिंह के कई गांवो के एनिकटों व तालाबों मे पानी छोड़ा जा रहा है। इस ओवरफलो पानी से इन जलाशयों को भरा जा रहा है। नहर सें बोटून्दा,रामपुरा,कुरासियां,कंवरावास,बासेड़ा,सालग्यावास,गणेती,करेड़ा,मोर भाटियान के जलाशयों मे पानी भरा जा रहा है।
हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी-
बीसलुपर बांध से हर घंटे 5 लाख लीटर पानी की निकासी की जा रही है। इस व्यर्थ बहते पानी को सरकार की ईसरदा परियोजना के अधूरी होने से किसी काम में नही आयेगा। अन्यथा इस पानी से कई गांवो मे पेयजल सप्लाई की जा सकती थी।
बांध पर पर्यटकों की आवाजाही बंद-
बीसलपुर बांध पर पर्यटकों की आवाजाही सुरक्षा कारणों के चलते बुधवार से ही बंद कर दी है। पिछलें दिनों बांध के गेट खोलते समय देखने के लिए पर्यटकों की आवाजाही चालू थी। लेकिन बांध पर बुधवार को पर्यटकों की आवाजाही उच्च अधिकारियों के आदेश पर सुरक्षा कारणों से बंद कर दी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.