अजमेर. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर मंगलवार को अजमेर आ रही (WB CM Mamta Banerjee Pushkar visit on Dec 6) हैं. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर और यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पश्चिम बंगाल से अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अजमेर में है. सीएम ममता बनर्जी की यात्रा को लेकर अजमेर प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है. सोमवार को उनकी यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया.
ममता बनर्जी मंगलवार को अजमेर की धार्मिक यात्रा पर रहेंगी. उनकी यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को 12 बजे दिल्ली से रवाना होंगी. किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे डेढ़ बजे लगभग अजमेर दरगाह पहुचेंगी. जहां ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करने का उनका कार्यक्रम है. दरगाह के निजाम गेट जियारत के लिए पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से दरगाह से जुड़ी संस्थाओं की ओर से स्वागत किया जाएगा.
पढ़ें: रेल मंत्री बनने से पहले दरगाह आई थीं ममता बनर्जी, 24 वर्ष बाद 6 दिसंबर फिर करेंगी जियारत
सैयद मुकद्दस मोइनी सीएम ममता बनर्जी को दरगाह जियारत करवाएंगे. दरगाह जियारत के बाद ममता बनर्जी सर्किट हाउस में कुछ देर रुकेंगी. जहां उनके लंच की व्यवस्था की गई है. लंच के बाद ममता पुष्कर के लिए रवाना होंगी. जहां जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के नए द्वार एंट्री प्लाजा से होकर वह मंदिर परिसर पहुंचकर जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन करेंगी. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा. यहां से पुष्कर में पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना का भी उनका कार्यक्रम है.
पढ़ें: महाराष्ट्र सीएम की पत्नी लता शिंदे पहुंचीं अजमेर, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर लगाई हाजरी
दरगाह में दूसरी और पुष्कर में पहली बार आ रही ममता: ममता बनर्जी 1999 में सांसद के रूप में अजमेर दरगाह आई थीं. दरगाह जियारत के 4 महीने बाद वह देश की रेल मंत्री बनीं. उसके बाद ममता अब अजमेर दरगाह आ रही हैं. वह हर वर्ष अपनी अकीदत के तौर पर ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स पर चादर भेजती रही हैं. सन 1999 में ममता पहली बार अजमेर दरगाह आई थीं, लेकिन पुष्कर वे पहली बार आ रही हैं. पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तीर्थ दर्शन के लिए पुष्कर भी आते रहते हैं.
पढ़ें: बांग्लादेश पीएम शेख हसीना आज आएंगी अजमेर, निर्धारित रूट पर हुई फाइनल रिहर्सल
यात्रा को लेकर हुई रिहर्सल: ममता बनर्जी के दौरे को लेकर हेलीपैड से दरगाह और दरगाह के बाद पुष्कर सरोवर और ब्रह्मा मंदिर तक रिहर्सल की गई. इस दौरान पश्चिम बंगाल के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे. अजमेर धार्मिक यात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जा रहा है. यही वजह है कि उनके अजमेर और पुष्कर कार्यक्रम के मिनट टू मिनट भी प्रशासन को देर शाम तक नहीं मिले थे.