अजमेर. आनासागर झील से छोड़ा जा रहा पानी लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. शहर की निचली बस्तियों को जलमग्न करने के साथ अब शहर के बाहर तबीजी गांव के कई एकड़ खेत पानी के तालाब बन चुके हैं. हालात यह हैं कि पानी अब खेतों से गांव में घुस आया है. गांव के सरपंच ने कलक्टर और डीएफसीसीएएल के अधिकारियों से गांव को बचाने और समस्या का निराकरण करने की मांग की है.
अजमेर शहर के बीचोंबीच खूबसूरत आना सागर झील का दायरा पाथ वे बना कर घटाने का नतीजा अजमेर दक्षिण क्षेत्र की निचली बस्ती के लोग ही नहीं बल्कि तबीजी गांव के लोग भी भुगत रहे हैं. बारिश के कारण झील के बड़े स्तर को कम करने के लिए लगातार चैनल गेट से एस्केप चैनल में पानी निकाला जा रहा है. इस बीच तेज बारिश से एस्केप चैनल ओवरफुल हो रहे हैं और इनका पानी निचली बस्तियों में घुस रहा है. एस्केप चैनल में आगे चलकर यही पानी तबीजी ग्राम पंचायत क्षेत्र के खेतों और अब गांव में घुस गया है.
पढ़ें: राजस्थान के पाली जिला में बारिश केे बाद जलमग्न हुआ थाना, मुल्जिम को नाव से पहुंचाया कोर्ट
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को कहा है कि वह आनासागर चैनल गेट के गेज को कम करे. ताकि पानी गांव में नहीं आए. तबीजी गांव के सरपंच राजेंद्र गैना ने बताया कि गांव में कई एकड़ कृषि भूमि पर पानी भरा हुआ है. इस कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. पानी भरने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि आनासागर झील से पहले भी पानी चैनल गेट के माध्यम से एस्केप चैनल में छोड़ा गया है. लेकिन कभी भी चैनल गेट 6 सेंटीमीटर से अधिक नहीं खोला गया. मगर इस बार चैनल गेट 15 सेंटीमीटर खोले गए हैं. ज्यादा पानी छोड़ने की वजह से शहर की निचली बस्तियों में पानी घरों में घुस गया है. सड़के दरिया बनी हुई हैं. 20 दिनों से झील से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.
पढ़ें: Rajasthan : जमकर बरसे बदरा, जयपुर की सड़कें बनीं दरिया...नाले में बहने से बालक की मौत
आनासागर एस्केप चैनल से काफी मात्रा में पानी तबीजी गांव के खेतों को भर दिया है. वहीं यह पानी गांव तक पहुंच गया है. इस कारण लोगों के जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है. सरपंच ने बताया कि तबीजी में डीएफसीसीएएल की ओर से आना सागर नाले के ऊपर एक पुलिया का निर्माण किया गया जिसमें छोटे-छोटे पाइप लगाए गए हैं. उसकी ऊंचाई खेतों से 3 फीट ज्यादा है जिसके कारण आनासागर नाले का पानी अपने रास्ते जाने की वजह से खेत-खलिहान को बर्बाद कर रहा है.
पढ़ें: एक हफ्ते से जमा था कॉलोनी में पानी, विधायक ने निकलवाया तो लोगों ने कराया दुग्ध स्नान
गैना ने बताया कि ग्राम पंचायत तबीजी की ओर से डीएफसीसीएएल के अधिकारियों से भी मांग की गई है कि आनासागर नाले के ऊपर बनी हुई रेलवे की पुलिया तकनीकी रूप से ठीक नहीं है. पुलिया के कारण लोगों का नुकसान हो रहा है. उन्होने बताया कि गांव में पानी ज्यादा बढ़ता है, तो गांव वासियों का संपर्क भी शहर की मुख्य सड़क से टूट जाएगा.