ETV Bharat / state

बीसलपुर बांध में तेजी बढ़ रही पानी की आवक, 313.75 मीटर हुआ जलस्तर

बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार सुबह तक तीन सौ से अधिक पानी की आवक हो चुकी है. इस बांध से जयपुर और टोंक के लोगों को पेयजल की सप्लाई होती है. बांध में पानी की आवक से लोगों को राहत मिलेगी.

Water inflow increasing rapidly in Bisalpur dam
बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ी
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 1:06 PM IST

अजमेर. जयपुर और टोंक जिले के लाखों लोगों के लिए खुश खबरी है. इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध में जल पूर्ण भराव की ओर अग्रसर (Water inflow in Bisalpur dam) है. मंगलवार 12 बजे तक बांध में पानी की आवक 313.75 हो चुकी है. जबकि बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. माना जा रहा है कि वर्तमान में बांध में पानी की आवक जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे लग रहा है कि अगले दो दिन में बीसलपुर बांध अपने पूर्ण भराव क्षमता के आंकड़े को पार कर जाएगा. जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार बांध पर नजर बनाए हुए हैं.

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. मंगलवार को बांध का जलस्तर 313.65 मीटर तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि गंभीरी बांध के दो गेट खोले गए हैं. वहीं खारी और डाई नदी से भी बांध के कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक लगातार जारी है. जल संसाधन विभाग के बीसलपुर एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक लगातार हो रही है. त्रिवेणी नदी का गेज 7 मीटर तक पहुंच गया है. अगले 10 घंटों में बीसलपुर बांध में जल स्तर और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ी

पढ़ें: बड़ा संकट ! बीसलपुर बांध में बचा है मार्च 2022 तक का पानी, यहां पेयजल सप्लाई में होगी कटौती

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह तक बीसलपुर में जल स्तर 313.65 मीटर तक पहुंच गया है. एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है. गंभीरी नदी में मध्य प्रदेश के मोरवन बांध का पानी लगातार आ रहा है. इस कारण गंभीरी नदी पर बने बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ने का यह भी एक कारण है. गौरतलब है कि 2019 में बीसलपुर बांध पूरी तरह से लबालब भरा था. 3 साल बाद बांध के लबालब होने की उम्मीद बंधी है. बांध में पानी की आवक यूं ही बनी रही तो अगले 2 दिन में बांध में जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता को पार कर लेगा. बता दें कि अजमेर टोंक और राजधानी जयपुर में बीसलपुर बांध से प्रतिदिन जलापूर्ति की जाती है रोजाना तीनों जिलों में बांध से 1 सेंटीमीटर पानी की खपत होती है. अजमेर के लिए बीसलपुर डैम लाइफ लाइन है.

बांध के जल ग्रहण क्षेत्र से भी बनी हुई है पानी की आवक: एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के कई बांध के गेट खोले गए हैं. जिसके चलते त्रिवेणी नदी में भारी पानी की आवक हो रही है. भीलवाड़ा जिले बेड़च पुलिया पर पानी की भारी आवक हो रही है इसी तरह गंभीरी बांध के दो गेट और गोवटा और जेतपुरा बांध पर भी 2-2 फ़ीट चादर चलने से बांध में पानी की आवक तेज हो रही है. जल ग्रहण क्षेत्र से त्रिवेणी में सुबह 7 मीटर से ऊपर पहुंच गया था. ऐसे में 10 से 12 घंटे में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होगी.

अजमेर. जयपुर और टोंक जिले के लाखों लोगों के लिए खुश खबरी है. इन जिलों में रहने वाले लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध में जल पूर्ण भराव की ओर अग्रसर (Water inflow in Bisalpur dam) है. मंगलवार 12 बजे तक बांध में पानी की आवक 313.75 हो चुकी है. जबकि बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है. माना जा रहा है कि वर्तमान में बांध में पानी की आवक जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे लग रहा है कि अगले दो दिन में बीसलपुर बांध अपने पूर्ण भराव क्षमता के आंकड़े को पार कर जाएगा. जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार बांध पर नजर बनाए हुए हैं.

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. मंगलवार को बांध का जलस्तर 313.65 मीटर तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि गंभीरी बांध के दो गेट खोले गए हैं. वहीं खारी और डाई नदी से भी बांध के कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक लगातार जारी है. जल संसाधन विभाग के बीसलपुर एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक लगातार हो रही है. त्रिवेणी नदी का गेज 7 मीटर तक पहुंच गया है. अगले 10 घंटों में बीसलपुर बांध में जल स्तर और भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ी

पढ़ें: बड़ा संकट ! बीसलपुर बांध में बचा है मार्च 2022 तक का पानी, यहां पेयजल सप्लाई में होगी कटौती

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह तक बीसलपुर में जल स्तर 313.65 मीटर तक पहुंच गया है. एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है. गंभीरी नदी में मध्य प्रदेश के मोरवन बांध का पानी लगातार आ रहा है. इस कारण गंभीरी नदी पर बने बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ने का यह भी एक कारण है. गौरतलब है कि 2019 में बीसलपुर बांध पूरी तरह से लबालब भरा था. 3 साल बाद बांध के लबालब होने की उम्मीद बंधी है. बांध में पानी की आवक यूं ही बनी रही तो अगले 2 दिन में बांध में जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता को पार कर लेगा. बता दें कि अजमेर टोंक और राजधानी जयपुर में बीसलपुर बांध से प्रतिदिन जलापूर्ति की जाती है रोजाना तीनों जिलों में बांध से 1 सेंटीमीटर पानी की खपत होती है. अजमेर के लिए बीसलपुर डैम लाइफ लाइन है.

बांध के जल ग्रहण क्षेत्र से भी बनी हुई है पानी की आवक: एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के कई बांध के गेट खोले गए हैं. जिसके चलते त्रिवेणी नदी में भारी पानी की आवक हो रही है. भीलवाड़ा जिले बेड़च पुलिया पर पानी की भारी आवक हो रही है इसी तरह गंभीरी बांध के दो गेट और गोवटा और जेतपुरा बांध पर भी 2-2 फ़ीट चादर चलने से बांध में पानी की आवक तेज हो रही है. जल ग्रहण क्षेत्र से त्रिवेणी में सुबह 7 मीटर से ऊपर पहुंच गया था. ऐसे में 10 से 12 घंटे में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.